साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

रोगी तथा रोग का विवरण

Vol 10 अंक 2
मार्च/एप्रैल 2019

कैंसर 11585...भारत

एक 91 वरषीय वृदधा जो बिसतर पर ही रहती थी उसकी दायीं किडनी पर एक बड़ी गांठ थी। 6 माह पूरव उसको कैंसर गरसत पाया गया था (नवमबर 2016)। उसके पेट के दायें भाग में नीचे की ओर भयंकर दरद था, पेलविक कषेतर में भी दरद था, यह परेशानी उसे दो माह से थी। वाइबरो चिकितसक से मिलने से एक सपताह पूरव, उनहें डाकटरस ने कहा था कि अब जीवन एक सपताह का ही बचा है। रोगी ने सभी ऐलोपैथिक...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

गर्भाश्य में गाँठ 11585...भारत

एक 37-वरषीय महिला को 3 माह से पेशाब के साथ रकत आने की शिकायत थी। मेडीकल परीकषण से जञात हुआ कि उसके गरभाशय में 7cm लमबी गांठ है। उसको बताया गया कि शलय करिया से गांठ को निकाल देने के बाद भी उसको यह शिकायत हो सकती है। उसने 3 माह तक ऐलोपैथिक और होमयोपैथिक उपचार करवाया परनतु कोई लाभ नहीं हुआ। उसके पति ने फोन के दवारा वाइबरोचिकितसक से परामरश किया।

उनको कूरियर दवारा...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

गर्दन पर गाँठ 11585...भारत

एक  66-वरषीय पुरूष की गरदन पर 4 सालों से एक गांठ थी, उसमें किसी भी परकार का दरद नहीं था और वह उसके लिये कोई उपचार नहीं लेता था। एक युवती के गले पर सथित गाँठ को एक माह में ठीक हो जाने से, उसने चिकितसक से 19जुलाई 2018 को संपरक किया।

उसको निमन औषधि दी गई :  
#1. CC2.3 Tumours & Growths + CC3.7 Circulation…TDS  

एक माह पशचात...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

त्वचा की ऐलर्जी 11587...भारत

एक  72-वरषीय वृदध जो कि झुगगी बसती में, खराब सवासथयकर सथिति में रहती थी, उसके दायें पाँव में फफूदीय संकरमण था। वह 12 वरषों से इस रोग से पीड़ित था। उसकी तवचा की हालत दयनीय थी, जिस पर काले रंग का 3 इंच का एक धबबा था, जिससे मवाद निकल रहा था। उसको अतयधिक जलन और दरद था जिसके कारण वह ठीक से चल भी नहीं पाता था। वह अपने कारय पर भी नहीं जा पाता था और अकसर छुटटी पर...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

पेट का फूलना (सूजन) 11587...भारत

एक 49 वरषीय युवक को गत 6 वरषों से पेट में भारीपन, दरद व पेट के फूलने की बिमारी थी। वह रैसटोरैनट में अकसर खाने के लिये जाना पसंद करता था, अधिक खाने का शौकीन था और डिबबा बंद खाने को वह बहुत पसंद करता था। उसने बहुत से डाकटरों से संपरक किया, आयुरवेदिक व होमयोपैथिक उपचार भी कराया परनतु किसी से कोई लाभ नहीं मिला। उसको बड़ा आघात लगा कि वह किसी भी उपचार से ठीक नहीं हो...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

कब्ज, कमर दर्द 11587...भारत

अमेरिका में एक 63-वरषीय महिला की 7 वरष पूरव कमर के निचले भाग में दरद के लिये शलय करिया की गई थी,शलय करिया के बाद भी दरद होता रहा अतः उसको दरद निवारक गोलियों का सेवन करने की सलाह दी गई लेकिन उससे केवल असथायी तौर पर ही आराम मिल पाता था। उसको अब कबज भी रहने लगा था। डाकटरस का कहना था कि कबज का शलय करिया से कोई संबनध नहीं है। उसने कबज के लिये घरेलु चिकितसा का...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

अंडाषय पुटिका 03524...यूएसए

एक 23-वरषीय महिला  10  वरषों से अतयधिक रकतसतराव और मासिक धरम के समय अतयधिक दरद से पीड़ित थी। जून 2015 में उसके बांये अंडाषय में 2mm की पुटिका की पुषटि की गई थी। उसने दो माह तक ऐलोपैथिक दवाओं का सेवन किया परनतु कोई लाभ न होने के कारण उसने उपचार बनद कर दिया था दिसमबर में उसके अंडाषय के दूसरी ओर भी समान आकार की पुटिका का निदान किया गया।

16फरवरी ...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

राईनाईटिस (नासिका-प्रदाह) 03572...गैबॉन

एक 29-वरषीय महिला को सिर दरद (माह में 2 बार), मसूड़ों में दरद और परातः काल में छींके आने की समसया थी। दर असल उसे यह समसया बचपन से ही थी लेकिन दो वरष पहले ही उसके ई.एन.टी. डाकटर ने इसे जीरण राईनाईटिस के रूप में निदान किया था। सामानय तौर पर इसके लिये ऐलोपैथिक दवाई का सेवन कर लेती थी,  परनतु इससे 2-3 दिन तक ही आराम मिलता था, उसके बाद फिर रोग बढ़ जाता था। अतः...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

माइग्रेन, मौरेजिया 11602...भारत

26 जुलाई 2018 को एक 32 वरषीय महिला कई परकार की बिमारियों से गरसत थी, चिकितसक के पास पहुँची। उसके सिर में दरद था, जी मिचलाने की शिकायत थी। पिछले पाँच वरषों से उसे यह शिकायत माह में एक या दो बार हो जाती थी। सिर के बायीं ओर टीस चलती थी, तनाव व धूप से यह और बढ़ जाती थी। मासिक धरम के दौरान कभी-कभी तेज दरद होता था, रकत सतराव भी बहुत अधिक होता था, यह शिकायत उसे 3 वर...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

प्लांटर फासाइटिस 11601...भारत

एक 42 वरषीय महिला के तलवे में 4 साल से दरद रहता था, उसमें गहरी दरारे भी थी। पिछले 4 माह से दरद इतना अधिक था कि वह ठीक से न तो खड़ी रह सकती थी और न ही ठीक से चल पाती थी। उसने ऐलोपैथिक उपचार लिया परनतु कोई लाभ नहीं हुआ बलकि तलवे में जलन शुरू हो गई थी अतः उसने उपचार बनद कर दिया था।

7 अकटूबर 2018 को उसका पति उसको वाइबरो चिकितसक के पास ले गया। चिकितसक ने उसे निमन...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

घुटने में दर्द, फ्लोराइड विषाक्तता 11578...भारत

एक 50-वरषीय महिला को पिछले दो सालों से परति दिन दायें घुटने में तेज दरद होता था। घुटने के चारों ओर सूजन भी थी। चिकितसक ने सोचा कि यह समसया फलोराइड विषाकतता के कारण हो सकती है कयोंकि जिस गाँव में वह रहती है वहाँ के पानी में फलोराइड अधिक था। उसके दाँतों का रंग भी फीका पड़ गया था।

अतः 10 दिसमबर 2018 को उसको निमन औषधि दी गई :
#1. SR253 Calc Flour...6TD

...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

बैड वैटिंग/ऐन्यूरेसिस 11568...भारत

एक तेरह वरषीय डरपोक परकृति के बालक के दस वरषों से बिसतर गीला कर देने की आदत थी। सोने के 3 घंटे बाद लगभग 1 बजे यह घटना हो जाती थी यदयपि उसकी माँ उसे सोने से पहले मूतर विसरजन करा देती थी। सरदी के दिनों में वह खास तौर इस बात का धयान रखती थी कि शाम के समय अधिक जल का सेवन न करे जिसका कि उसे शौक था। दो माह तक उसे ऐलोपैथिक उपचार भी दिया गया परनतु कोई लाभ नहीं हुआ...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े