साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

घुटने में दर्द, फ्लोराइड विषाक्तता 11578...भारत


एक 50-वर्षीय महिला को पिछले दो सालों से प्रति दिन दायें घुटने में तेज दर्द होता था। घुटने के चारों ओर सूजन भी थी। चिकित्सक ने सोचा कि यह समस्या फ्लोराइड विषाक्तता के कारण हो सकती है क्योंकि जिस गाँव में वह रहती है वहाँ के पानी में फ्लोराइड अधिक था। उसके दाँतों का रंग भी फीका पड़ गया था।

अतः 10 दिसम्बर 2018 को उसको निम्न औषधि दी गई :
#1. SR253 Calc Flour...6TD

#2. CC3.7 Circulation + CC20.1 SMJ tonic + CC20.6 Osteoporosis...6TD

दो दिन में ही दर्द और सूजन ठीक हो गये। चौथे दिन खुराक को TDS कर दिया गया। औषधि 3 सप्ताह में समाप्त हो गई लेकिन वह दुबारा औषधि लेने के लिये नहीं आई, उसे किसी अत्यावश्यक कार्य से दूसरे गाँव जाना पड़ गया था। सात सप्ताह बाद 18 फरवरी 2019 को उसने सूचित किया कि वह बिलकुल स्वस्थ्य है। पिछले 2 माह में उसे कोई समस्या नहीं हुई है। औषधि #1#2 को फिर से शुरू कर दिया गया OD खुराक में चिकित्सक इस खुराक को चालू रखना चाहता है क्योंकि उसे दुबारा फिर यह रोग न लग जाये। वह सदैव अत्यधिक फ्लोराइडयुक्त पानी के संसर्ग में रहती है।

सम्पादकीय टिप्पणीः यह एक प्रेरित करने वाली घटना है जब कि कारण को पहचान लिया गया, जिससे उसे दो दिनों में ही आराम मिल गया। यह वाइब्रोनिक्स की शक्ति का अहसास कराती है।

अगर 108CC बॉक्स का उपयोग कर रहे हैं, तो केवल #2 दें क्योंकि इसमें SR253 कैल्क आटा SR253 Calc Flourशामिल है