माइग्रेन, मौरेजिया 11602...भारत
26 जुलाई 2018 को एक 32 वर्षीय महिला कई प्रकार की बिमारियों से ग्रस्त थी, चिकित्सक के पास पहुँची। उसके सिर में दर्द था, जी मिचलाने की शिकायत थी। पिछले पाँच वर्षों से उसे यह शिकायत माह में एक या दो बार हो जाती थी। सिर के बायीं ओर टीस चलती थी, तनाव व धूप से यह और बढ़ जाती थी। मासिक धर्म के दौरान कभी-कभी तेज दर्द होता था, रक्त स्त्राव भी बहुत अधिक होता था, यह शिकायत उसे 3 वर्षों से थी, यद्यपि माहवारी समय पर होती थी। पिछले 2 वर्षों से वह थकान और कमजोरी महसूस करती थी। परन्तु पिछले दो माह से यह बहुत बढ़ गई थी। उसका रंग पीला पड़ गया था। उसे डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल जाने में डर लगता था।
उसे निम्न औषधि दी गई :
CC3.1 Heart tonic + CC8.7 Menses frequent + CC11.4 Migraines + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS
चिकित्सक की सलाह के अनुसार उसने पानी की मात्रा बढ़ा दी थी तथा भोजन में प्रोटीन और हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा बढ़ा दी थी। एक सप्ताह में ही वह स्फूर्ति और खुशी का अहसास करने लगी। दूसरे सप्ताह में ही उसकी ऊर्जा स्तर में 90% तक का सुधार हो गया था। एक माह के बाद 10 सितम्बर 2018 को वह चिकित्सक के पास पहुँची, उस रोज उसको सुबह से ही सिर दर्द हो रहा था। उसने बताया कि उसका सिर दर्द ठीक हो गया था अतः वह2½ सप्ताह से औषधि का सेवन नहीं कर रहीं थी। उसको औषधि को TDS के रूप में लेने की सलाह दी गई। एक सप्ताह बाद 17 सितम्बर को उसने सूचना दी कि अब वह पहले की अपेक्षा अधिक स्फूर्तिवान महसूस कर रही है, सिर दर्द भी नहीं है और माहवारी में भी अधिक रक्त नहीं जा रहा है। वह अपने कार्यों में खुशी महसूस करती है और बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में रूचि लेने लगी है। खुराक को OD कर दिया गया, उसके दो सप्ताह बाद खुराक को OW कर दिया। 21 फरवरी 2019 तक वह बिलकुल स्वस्थ्य और प्रसन्न थी। उसको किसी भी प्रकार की शिकायत दुबारा नहीं हुई थी। वह औषधि को, बचाव की दृष्टि से, OW ले रही है।