साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

बैड वैटिंग/ऐन्यूरेसिस 11568...भारत


एक तेरह वर्षीय डरपोक प्रकृति के बालक के दस वर्षों से बिस्तर गीला कर देने की आदत थी। सोने के 3 घंटे बाद लगभग 1 बजे यह घटना हो जाती थी यद्यपि उसकी माँ उसे सोने से पहले मूत्र विसर्जन करा देती थी। सर्दी के दिनों में वह खास तौर इस बात का ध्यान रखती थी कि शाम के समय अधिक जल का सेवन न करे जिसका कि उसे शौक था। दो माह तक उसे ऐलोपैथिक उपचार भी दिया गया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ अतः उपचार को बन्द कर दिया गया। इसके कारण बालक व्यथित रहता था और उसका आत्मविश्वास भी कम हो रहा था। वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ भी नहीं जा पाता था जहाँ रात को रूकना पड़ता था। वह छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी नहीं जाता था।

29 सितम्बर 2018 को वह चिकित्सक के पास पहुँचा जिसने उसे निम्न औषधि दी :
CC13.3 Incontinence + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS

उसको हिदायत दी गई कि सोने के 1 घंटा पूर्व पानी न पीये। 2 सप्ताह में ही उसकी बिस्तर गीला करने की आदत में 50% की कमी हो गई थी। अगले पन्द्रह दिनों में सप्ताह में एक बार ऐसा हो जाता था। खुराक को TDS रूप में ही जारी रखा गया दो माह तक। अब उसकी आदत पन्द्रह दिनों में एक बार रह गई थी। 5 जनवरी 2019 को खुराक को BD  कर दिया गया। इसके बाद यह घटना लगभग बन्द हो गई थी। सूचना मिली कि बालक अब पहले की अपेक्षा अधिक आत्म-विश्वासी और खुश रहने लगा है। 5 फरवरी को खुराक को OD कर दिया जिसको धीरे-धीरे कम करके OW कर दिया गया। 23 फरवरी 2019 तक बिस्तर गीला करने की कोई घटना नहीं।

सम्पादकीय टिप्पणीः वरिष्ठ चिकित्सक NM65 Bedwetting कार्डस का उपयोग कर सकते है, इससे परिणाम शीध्र मिलते हैं।