प्लांटर फासाइटिस 11601...भारत
एक 42 वर्षीय महिला के तलवे में 4 साल से दर्द रहता था, उसमें गहरी दरारे भी थी। पिछले 4 माह से दर्द इतना अधिक था कि वह ठीक से न तो खड़ी रह सकती थी और न ही ठीक से चल पाती थी। उसने ऐलोपैथिक उपचार लिया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि तलवे में जलन शुरू हो गई थी अतः उसने उपचार बन्द कर दिया था।
7 अक्टूबर 2018 को उसका पति उसको वाइब्रो चिकित्सक के पास ले गया। चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी :
#1. CC3.7 Circulation + CC12.1 Adult tonic + CC20.4 Muscles & Supportive tissue + CC21.5 Dry Sores…एक खुराक प्रति घण्टे एक सप्ताह तक तदुपरान्त 6TD
#2. CC21.5 Dry Sores…OD ऑलिव आयल में मिलाकर बाहरी उपयोग के लिये।
2 सप्ताह के बाद रोगी ने बताया कि दर्द और जलन में अभी कोई कमी नहीं आई है। चिकित्सक ने महसूस किया कि रोगी परिवारिक समस्याओं के कारण, विशेषकर अपने निशक्त पुत्र के कारण, काफी तनावयुक्त रहती है।
23 अक्टूवर 2018 को चिकित्सक ने कॉम्बो क्योरीज़ से सलाह ले कर औषधि #1 व #2 को बदल कर निम्न औषधि दी :
#3. CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC20.1 SMJ tonic + CC20.4 Muscles & Supportive tissue + CC21.5 Dry Sores…6TD
#4. CC20.1 SMJ tonic + CC20.4 Muscle & Supportive tissue + CC21.5 Dry Sores…OD ऑलिव आयल में बाहरी उपयोग के लिये।
2 माह में दर्द धीरे-धीरे कम हो गया और अब वह आराम से चलने लगी थी। अगले 2 सप्ताह के बाद 10 जनवरी 2019 को रोगी ने सूचना दी कि दर्द अब बिलकुल ठीक हो गया है और तलवे की जलन भी समाप्त हो गई है, तलवे में अब कोई दर्द भी नहीं है। औषधि #3 की खुराक को कम करके TDS कर दिया। 1 माह के बाद खुराक को OD कर दिया। 24 फरवरी 2019 तक वह बिलकुल स्वस्थ्य थी औषधि #3 व #4...को OD के रूप में ले रही है जिससे कि बिमारी दुबारा न हो जाये। रोगी के आराम की स्थिति को देख कर ही दवा को बन्द किया जायेगा।
चिकित्सक की टिप्पणी- SMJ tonic और Mental & Emotional tonic का योग इस रोग के लिये बहुत ही उपयुक्त सिद्ध हुआ।