साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

राईनाईटिस (नासिका-प्रदाह) 03572...गैबॉन


एक 29-वर्षीय महिला को सिर दर्द (माह में 2 बार), मसूड़ों में दर्द और प्रातः काल में छींके आने की समस्या थी। दर असल उसे यह समस्या बचपन से ही थी लेकिन दो वर्ष पहले ही उसके ई.एन.टी. डाक्टर ने इसे जीर्ण राईनाईटिस के रूप में निदान किया था। सामान्य तौर पर इसके लिये ऐलोपैथिक दवाई का सेवन कर लेती थी,  परन्तु इससे 2-3 दिन तक ही आराम मिलता था, उसके बाद फिर रोग बढ़ जाता था। अतः उसने वाइब्रोचिकित्सक से संपर्क करने का मानस बना लिया।  31 अगस्त 2018 को उसने चिकित्सक से संपर्क किया, उस समय वह तीव्र सिर दर्द और मसूड़ों में दर्द से पीड़ित थी, यह तकलीफ उसे 3  दिन पूर्व शुरू हुई थी (उसे 7 वर्ष की आयु से कम दिखने की समस्या थी जिसे वह सुधारना चाहती थी।

चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी :
CC7.1 Eye tonic + CC7.2 Partial Vision + CC10.1 Emergencies + CC11.3 Headaches + CC11.4 Migraines + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC19.2 Respiratory allergies... प्रति दस मिनट पर 1 घंटे तक तदुपरान्त 6TD

इस बार उसने ऐलोपैथिक दवा का सेवन नहीं किया। दस दिनों तक उपचार लेने के बाद पुल आऊट हुआ, सिर दर्द बढ़ गया, छीकें भी अधिक आने लगीं लेकिन उसने औषधि का सेवन 6TD रूप में जारी रखा जिससे कि पुल आऊट तेजी से हो जाये। पुल आऊट 2 दिन तक रहा उसके पश्चात् उसकी तबियत में सुधार होने लगा। तीन दिनों के बाद उसकी स्थिति में 90% का सुधार हो गया था और  17  सितम्बर तक सभी लक्षण समाप्त हो गये थे। खुराक को तब कम करके TDS कर दिया गया, एक सप्ताह के लिये। उसके पश्चात् 1 सप्ताह तक खुराक को OD कर दिया तथा 30 सितम्बर को उपचार को बन्द कर दिया गया। आँखों के लिये अलग कॉम्बो दिया गया। फरवरी 2019 तक उसे राईनाईटिस की शिकायत नहीं हुई थी।