साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

पेट का फूलना (सूजन) 11587...भारत


एक 49 वर्षीय युवक को गत 6 वर्षों से पेट में भारीपन, दर्द व पेट के फूलने की बिमारी थी। वह रैस्टोरैन्ट में अक्सर खाने के लिये जाना पसंद करता था, अधिक खाने का शौकीन था और डिब्बा बंद खाने को वह बहुत पसंद करता था। उसने बहुत से डाक्टरों से संपर्क किया, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक उपचार भी कराया परन्तु किसी से कोई लाभ नहीं मिला। उसको बड़ा आघात लगा कि वह किसी भी उपचार से ठीक नहीं हो रहा है।

1 फरवरी 2018 को उसे निम्न उपचार दिया गया :

CC4.2 Liver & Gallbladder tonic + CC4.6 Diarrhoea + CC4.8 Gastroenteritis + CC4.10 Indigestion + CC10.1 Emergencies + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC15.4 Eating disorders…एक खुराक प्रति दस मिनट पर 2 घंटो तक तदुपरान्त 6TD.

2 सप्ताह में ही पेट का फूलना बंद हो गया, भारीपन भी कॉफी हद तक कम हो गया था, दर्द बिलकुल भी न था। खुराक को कम करके TDS कर दिया गया। अगले  6  सप्ताह पश्चात् सभी लक्षण समाप्त हो गये थे। रोगी ने उपचार को अगले  3  माह तक  TDS रूप में लेने की इच्छा प्रकट की। उसको अपनी खाने की आदतों को सुधारने की अनुशंसा की गई। इसके बाद उसने औषधि को OD में लेना शुरू कर दिया। चिकित्सक के यू.एस से भारत लौटने तक रोगी को दूसरे चिकित्सक से संपर्क करा दिया गया था। दिसम्बर  2018  तक रोगी औषधि का बचाव की दृष्टि से सेवन कर रहा था OD रूप में। उसको यह समस्या दुबारा नहीं हुई।