गर्दन पर गाँठ 11585...भारत
एक 66-वर्षीय पुरूष की गर्दन पर 4 सालों से एक गांठ थी, उसमें किसी भी प्रकार का दर्द नहीं था और वह उसके लिये कोई उपचार नहीं लेता था। एक युवती के गले पर स्थित गाँठ को एक माह में ठीक हो जाने से, उसने चिकित्सक से 19जुलाई 2018 को संपर्क किया।
उसको निम्न औषधि दी गई :
#1. CC2.3 Tumours & Growths + CC3.7 Circulation…TDS
एक माह पश्चात् रोगी चिकित्सक के यहाँ भजनों में शामिल होने के लिये गया, उसने चिकित्सक को बताया कि अभी तक उसे कोई लाभ नहीं हुआ है। चिकित्सक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी बिमारी के बारे में पुनः सोचेगा और आवश्यक हुआ तो औषधि को बदल देगा। भजनों के समाप्त होते ही रोगी ने चिकित्सक को अपनी गाँठ दिखलाई। चिकित्सक ने गाँठ को दबाया और कहा कि ’’हाँ गाँठ में कोई अन्तर नहीं पड़ा हैं’’। अगले ही क्षण सबको आश्चर्यचकित करने वाली घटना हुई, गाँठ फूट गई और उसमें से मवाद बाहर आने लगा। आश्चर्य मिश्रित भय से भरे हुये रोगी ने अपनी औषधि को उठाया और चला गया। एक सप्ताह में ही गाँठ पूरी तरह गायब हो गई और घाव भी ठीक होने लगा था। खुराक को OD दिया गया था। एक माह तक औषधि लेने के बाद 21 सितम्बर, 2018 को उसने औषधि का सेवन बन्द कर दिया।
फरवरी 2019 तक वह बिल्कुल स्वस्थ्य था, चिकित्सक ने बचाब की दृिष्ट से निम्न औषधियों के सेवन करने की सलाह दी #1…OW बचाव हेतु।
#2. CC12.1 Adult tonic + CC17.2 Cleansing…TDS सामान्य स्वास्थ्य के लिये।