साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

अंडाषय पुटिका 03524...यूएसए


एक 23-वर्षीय महिला  10  वर्षों से अत्यधिक रक्तस्त्राव और मासिक धर्म के समय अत्यधिक दर्द से पीड़ित थी। जून 2015 में उसके बांये अंडाषय में 2mm की पुटिका की पुष्टि की गई थी। उसने दो माह तक ऐलोपैथिक दवाओं का सेवन किया परन्तु कोई लाभ न होने के कारण उसने उपचार बन्द कर दिया था दिसम्बर में उसके अंडाषय के दूसरी ओर भी समान आकार की पुटिका का निदान किया गया।

16फरवरी  2016 में अपनी माँ के कहने पर उसने वाइब्रो उपचार करवाने का निर्णय लिया। चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी :
CC8.1 Female tonic + CC8.4 Ovaries & Uterus + CC8.7 Menses frequent + CC10.1 Emergencies + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC18.1 Brain disabilities…TDS

दो सप्ताह में ही माँ ने चिकित्सक को सूचित किया कि पुत्री अब पहले की अपेक्षा अधिक आराम महसूस कर रही है। उसमें आत्म विश्वास भी बढ़ा है और उपचार को लेते रहने की भी इच्छा बतलाई है। 6 सप्ताह बाद अलट्रासाऊन्ड परीक्षण करवाया गया और पता चला कि दोनों अंडाषय बिलकुल सामान्य है उनमें कोई पुटिका नहीं है। मासिक धर्म के दर्द और रक्त स्त्राव में भी 50% की कमी हो गई है। हर मासिक धर्म के बाद उसके स्वास्थ्य में उन्नति हो रही थी। जुलाई तक उसे 75% तक लाभ हो गया था। अगले  3  माह के पश्चात् वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई थी। खुराक को तब दो सप्ताह के लिये OD कर दिया गया। उसके पश्चात् अगले दो सप्ताह के लिये 3TW और अगले एक सप्ताह के लिये 2TW कर दिया गया और अंत में खुराक को OW कर दिया गया दिसम्बर 2016 के अंत तक उपचार बन्द कर दिया गया। फरवरी 2018 में मुलाकात होने पर उसने बतलाया कि पुटिका फिर नहीं बनी है तथा मासिक धर्म भी अब सामान्य हो गया ।