साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

गर्भाश्य में गाँठ 11585...भारत


एक 37-वर्षीय महिला को 3 माह से पेशाब के साथ रक्त आने की शिकायत थी। मेडीकल परीक्षण से ज्ञात हुआ कि उसके गर्भाशय में 7cm लम्बी गांठ है। उसको बताया गया कि शल्य क्रिया से गांठ को निकाल देने के बाद भी उसको यह शिकायत हो सकती है। उसने 3 माह तक ऐलोपैथिक और होम्योपैथिक उपचार करवाया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। उसके पति ने फोन के द्वारा वाइब्रोचिकित्सक से परामर्श किया।

उनको कूरियर द्वारा निम्न औषधि तुरंत ही भेज दी गई जिसका उपयोग उन्होंने 19 जून 2017 से शुरू कर दिया:

 #1. CC2.3 Tumours & Growths + CC3.7 Circulation + CC8.4 Ovaries & Uterus + CC12.1 Adult tonic…TDS

रोगी ने पहले से ही अन्य औषधियों का उपयोग बन्द कर दिया था। एक माह तक औषधि का सेवन करने के बाद भी रक्त स्त्राव में कमी नहीं हुई थी। यद्यपि उसमें मामूली अंतर आया था। उनको वरिष्ठ चिकित्सक11562 से संपर्क करने के लिये कहा गया जो SRHVP मदद से विशिष्ट औषधि बना कर दे सकते थे।

चिकित्सक ने वरिष्ठ चिकित्सक को रोगी के संबंध में सारी बाते विस्तार से बता दी थी। उन्होंने औषधि #1को बदल कर 24 अगस्त 2017 को निम्न औषधि दी :

#2. CC2.1 Cancers - all + CC8.4 Ovaries & Uterus + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic…6TD  एक सप्ताह तक तदुपरान्त TDS

#3. SR249 Medorrhinum - 1खुराक हर तीसरे दिन 1 माह तक।

उपचार से कोई लाभ न होने के कारण वे सब निराश और मायूस थे अतः उन्होंने 26 सितम्बर 2017 को बुलाकर उन्हें अपनी पीड़ा के बारे में बतलाया। चिकित्सक ने उन्हें बहुत ही शांत तरीके से समझाया और औषधि #2 को विश्वास के साथ लेते रहने के लिये कहा तथा स्वामी से प्रार्थना करने के लिये भी कहा चिकित्सक ने अन्य चिकित्सक11592 के साथ मिलकर स्वामी से प्रार्थना की।

28 सितम्बर को वरिष्ठ चिकित्सक ने औषधि #2 को बन्द कर दिया और रोगी के उपस्थित मानसिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुये निम्न औषधि को दिया :

#4. SR249 Medorrhinum + SR274 Aurum Mur Nat 200C + SR318 Thuja 200C…OD

#5. CC2.3 Tumours & Growths + CC8.1 Female tonic + CC10.1 Emergencies + CC12.4 Autoimmune diseases + CC15.2 Psychiatric disorders + CC17.2 Cleansing + #2…6TD for 1 week तदुपरान्त TDS

चार दिन के अन्दर ही 2 अक्टूबर को चिकित्सक के पास महिला के पति का वाॅटस एप मैसेज प्राप्त हुआ कि एक बड़ी गाँठ और कुछ छोटे टुकड़े उसके गर्भाशय से निकल गये हैं(तस्वीर देखें)।

रक्त स्त्राव भी दूसरे दिन से बंद हो गया है। इसके तुरंत बाद ही अल्ट्रासाऊन्ड टैस्ट करवाया गया। उसके गायनेकलोजिस्ट ने पुष्टि की कि गर्भाशय अब बिलकुल साफ हो गया है। रोगी ने औषधि 2 सप्ताह तक #5 TDS जारी रखा और उसके पश्चात् एक माह तक  OD रूप में लेती रही। 4 नवम्बर 2017 को उसने औषधि लेना बन्द कर दिया। फरवरी 2019 तक वह बिलकुल स्वस्थ्य थी।  

इस घटना से उसका पति इतना प्रभावित हुआ कि स्वामी के प्रति आभार प्रकट करते हुये इस प्रशिक्षण के लिये तुरंत ही आवेदन कर दिया तथा फरवरी 2018 में AVP बन गया उसके पश्चात् वह VP11593बन गया। उसकी इस विद्या के प्रति इतनी प्रतिबद्धता थी कि वह अपने गृह स्थान पर कैम्प में भाग लेने के लिये 250 कि॰मीटर का रास्ता तय करता था।

सम्पादकीय टिप्पणी- चिकित्सक के निर्देषानुसार 15 फरवरी 2019 से रोगी ने अपने पति से औषधि लेना शुरू कर दिया उसे CC17.2Cleansing…TDS एक महीने के लिये CC12.1 Adult tonic के साथ वैकल्पिक रूप में एक वर्ष तक दिया जाने लगा जिससे कि उसकी इम्युनिटी बरकरार रहे।

यदि 108CC  बॉक्स का उपयोग किया जाता तो औषधि #4 को छोड़ा जा सकता था। केवल औषधि #5 में CC8.4 Ovaries & Uterus मिला कर दिया जा सकता था।