रोगी तथा रोग का विवरण
Vol 11 अंक 3
मई-जून 2020
चिलब्लेन, कलाई और उँगलियों में दर्द 10354...India
गत 10 वरषों से एक 42-वरषीय वरिषठ सुरकषा अधिकारी जोकि निरमाण कंपनी में पारी में काम करते थे, की कलाई में बहुत तेज दरद रहता था। सरदी के दिनों में ठंडी हवा में रहने के कारण हाथ व पैरों की तवचा में बिवाई पड गई थी। जिसकी वजह से उंगलियों को आसानी से ना तो मोड और ना ही सीधी कर सकते थे। उनकी हथेलियों में जलन और पावों में सूजन रहती थी। सरदी के मौसम में दरद...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेअम्लता 12013...India
एक 62-वरषीय पुरुष को वरिषठ परबंधन अधिकारी के पद से उचच पद जो अधिक जिममेदारी का पद था, पर वरष 2006 में, परमोट किया गया था। इससे वह अधिक तनाव गरसत हो गया था तथा मुंह में खटटेपन, डकार, पेट फूलने, अमल परतिवाह जैसी शिकायत होने लगी थी, यह शिकायतें उसे सुबह के नाशते व हर बार के भोजन के बाद होती थी। सुबह एक बार में ही उसका पेट साफ नहीं होता था, उसे दो-तीन...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेमाइग्रेन 12013 & 11553...India
एक 29-वरषीय महिला को वरष दिसमबर 2014 से तीवर सिर दरद की शिकायत थी। उसको हर माह 15 से 20 दिन इसी परकार की दरद में बिताने पडते थे। सिर दरद आंखों के ऊपर से शुरू होता था फिर वह सिर के बायीं और होने लगता था और सोते समय तक होता रहता था। कभी-कभी उसको सरदी भी लगती थी और जवर भी हो जाता था। जवर 102o F तक हो जाता था और उसे एलोपैथिक औषधि का सेवन करना पडता था।...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेबेल्स पाल्सी 12013 & 11553...India
अमेरिका में एक 62-वरषीय महिला पिछले 6 माह से अतयधिक तनाव गरसत थी। 4 जून 2015 को जब वह अपनी कार चला रही थी तो उसे अपने चेहरे के बांई और सुननपन और दरद युकत खिंचाव महसूस हुआ अतः उसे अपनी कार को सडक के किनारे रोकना पडा। उसे ऐसा महसूस हुआ कि उसके मुंह पर लकवे का परभाव हो रहा है, अत: वह आपातकालीन सहायता के लिए एक हॉसपिटल में गई। डॉकटर ने इसका निदान बेलस पालसी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेचिंता, अवसाद, आंतकी हमले, टिनिटस 02899...India
एक 63-वरषीय महिला चिंता, अवसाद, आंतकी हमले, अनिदरा, टिनिटस जैसे रोगों से पिछले 10 वरषों से तरसत थी। वह पूरण रूप से एलोपैथिक औषधियों पर निरभर थी। इन औषधियों से यह रोग नियंतरण में रहते थे। अतः वह अपने दैनिक कारयो को सफलतापूरवक कर लेती थी। यदि वह औषधि बंद कर देती तो उसकी सथिति बहुत खराब हो जाती । और दवाइयां लेने के बाद ही उसकी तबीयत ठीक होती थी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेबांझपन - स्तम्भन दोष, डिम्बग्रंथि सिस्ट 10980...India
एक युवा दंपति 3 वरष से संतान के लिए परयतनशील थे। उनका विवाह 2011 में हुआ था। 10 मारच 2014 को, 26 वरषीय युवक चिकितसक के पास अपनी मेडिकल रिपोरट लेकर गया, जिसके अनुसार युवक नपुंसकता का रोगी था । उसने आयुरवेदिक और होमयोपैथिक उपचार पर काफी पैसा खरच कर दिया था परंतु लाभ नहीं हुआ। उसको निमन औषधि दी गई:
CC14.3 Male infertility…TDS
दो सपताह बाद रोगी ने सूचना...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेमासिक धर्म का दर्द, रक्ताल्पता, अम्लता 11585...India
एक दूरसथ गांव की 38-वरषीय महिला को मासिक धरम के समय तीवर वेदना होती थी। यह समसया उसे पिछले 25 वरषों से थी यदयपि रकत सतराव सामानय ही था। डॉकटर की सलाह के अनुसार दरद जब असहनीय हो जाता था तो वह दरद निवारक गोलियों का सेवन कर लेती थी। 2 साल पूरव, उसके पेट में जलन भी होने लगी थी तब वह एंटासिड गोली का सेवन करती थी। मारच 2017 में, मालूम हुआ कि उसके शरीर में रकत की...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेकब्ज़ 11614...India
एक 61 वरषीय वृदध महिला पिछले 5 वरषों से कबज से पीडित थी। यदयपि वह परतिदिन 2 लीटर पानी पी लेती थी। वह संतुलित भोजन करती थी जिसमें फलों और सबजियों का भी समावेश होता था। पेट साफ करने के लिए उसे काफी मशककत करनी पडती थी, इसके साथ ही उसे रेचक का भी उपयोग करना पडता था। इतना सब करने पर भी
उसे 3 दिन में एक बार दसत होता था। 7 सितंबर 2019 को, उसे निमन औषधि दी गई:
CC4.1...(continued)
स्पॉन्डिलाइटिस, त्वचा पर खुजली 11614...India
एक 54-वरषीय पुरुष को कई परकार के रोग थे। जब वह चिकितसक के पास आए तो उनहें दोनों कंधों में जकडन, गरदन में जकडन थी पिछले 6 माह से और वह अपनी गरदन को बिना तकलीफ के घुमा नहीं पाते थे। वह किसी भी परकार की दवा का सेवन नहीं करते थे। पिछले 3 माह से उनके बाएं हाथ और बांई पिंडली में बहुत खुजली होती थी जिससे वह बहुत परेशान थे। डॉकटर दवारा बताए गए मललम को लगाने से...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेपापुलर पित्ती 03552...UAE
एक 37-वरषीय महिला के हाथ, पांव और पेट पर बहुत खुजली होती थी। वह महिला गरभवती भी थी। उसकी बीमारी का निदान पितती के रूप में किया गया था । डॉकटर ने उसे कॉरटिकोसटेरॉइड करीम लगाने की सलाह दी थी। रोगी उस करीम का उपयोग नहीं करना चाहती थी। वह आयुरवेदिक उपचार के रूप में नीम पेसट, गवार पाठा का जैल और ओट मील से सनान करती थी, परंतु इनका परभाव भी नगणय ही था। वह चिकितसक के...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़े