साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

मासिक धर्म का दर्द, रक्ताल्पता, अम्लता 11585...India


एक दूरस्थ गांव की 38-वर्षीय महिला को मासिक धर्म के समय तीव्र वेदना होती थी। यह समस्या उसे पिछले 25 वर्षों से थी यद्यपि रक्त स्त्राव सामान्य ही था। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दर्द जब असहनीय हो जाता था तो वह दर्द निवारक गोलियों का सेवन कर लेती थी। 2 साल पूर्व, उसके पेट में जलन भी होने लगी थी तब वह एंटासिड गोली का सेवन करती थी। मार्च 2017 में, मालूम हुआ कि उसके शरीर में रक्त की कमी है, उसका  Hb काउंट 7 था, जो कि सामान्य स्तर 12-16g/dL से बहुत कम था। 25 अप्रैल 2017 को वह चिकित्सक के पास आई और अपनी कमजोरी और थकान के बारे में चर्चा की। उसको निम्न औषधि दी गई:

मासिक धर्म और रक्ताल्पता के लिए :

#1. CC3.1 Heart tonic + CC8.8 Menses irregular + CC12.1 Adult tonic...TDS
उसने औषधि #1 को शुरू करने के पहले दर्द निवारक गोलियों का सेवन बंद कर दिया था लेकिन एंटासिड का उपयोग जारी था । 19 मई 2017 को जब वह चिकित्सक से मिलने आई तो बहुत प्रसन्न थी। इस बार उसे मासिक के समय दर्द नहीं हुआ था, 25 वर्षों में पहली बार। उसको औषधि #1 को लेते रहने के लिए कहा गया और उसको अम्लता के लिए औषधि दी गई:

अम्लता के लिये:

#2. CC4.10 Indigestion...TDS

इस दवा को शुरू करने के बाद, उसमें एंटासिड लेना भी बंद कर दिया था। 8 सप्ताह के बाद 16 जुलाई को उसने सूचित किया कि जून और जुलाई के मासिक धर्म के समय कोई दर्द नहीं हुआ और पेट में जलन की समस्या भी पूर्णतया ठीक हो गई है। उसको अब कमजोरी और थकान की समस्या भी नहीं है। वह अब रक्त परीक्षण की आवश्यकता महसूस नहीं करती है। औषधि #1#2 की खुराक को BD कर दिया गया 2 सप्ताह के लिए फिर 2 सप्ताह के लिए OD, फिर धीरे धीरे कम करते हुए OW तथा 30 सितंबर 2017 को बंद कर दी। वाइब्रॉनिक्स दवा के प्रभाव से प्रेरित होकर उसके परिवार के सभी सदस्य इन्हीं औषधियों का सेवन करने लग गए। अप्रैल 2020 में मिली सूचना के आधार पर वह बिल्कुल स्वस्थ एवं प्रसन्न है।