साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

चिलब्लेन, कलाई और उँगलियों में दर्द 10354...India


गत 10 वर्षों से एक 42-वर्षीय वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी जोकि निर्माण कंपनी  में पारी में काम करते थे, की कलाई में बहुत तेज दर्द रहता था। सर्दी के दिनों में ठंडी हवा में रहने के कारण हाथ व पैरों की त्वचा में बिवाई पड़ गई थी। जिसकी वजह से उंगलियों को आसानी से ना तो मोड़ और ना ही सीधी कर सकते थे। उनकी हथेलियों में जलन और पावों में  सूजन रहती थी। सर्दी के मौसम में दर्द बहुत ज्यादा हो जाता था खासकर जब उनकी ड्यूटी रात्रि की होती थी। तब उनकी उंगलियां लाल, सुन्न और जकड़ जाती थी जैसे कि किसी ने उन्हें  जमा दिया हो। गर्मी शुरू होते ही उनकी स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाता था। कई वर्षों से वह एलोपैथिक उपचार ले रहे थे लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। वह रात्रि को ठीक से सो भी नहीं पाते थे और वह दर्द निवारक औषधियों का सेवन करने लगे थे। इसके अतिरिक्त अब उनमें भूलने की समस्या भी जन्म लेने लगी थी। 30 सितंबर 2018 को, वह चिकित्सक के पास कैंप में, उपचार के लिए गए जहां उन्हें निम्न औषधि दी गई:

Move Well-2* + Tiredness/Fatigue** + CC9.2 Infections acute + CC12.4 Autoimmune diseases + CC15.6 Sleep disorders + CC21.2 Skin infections + CC21.3 Skin allergies…QDS

एक माह बाद एक नवंबर को रोगी ने बताया कि वह अपनी उंगलियों को काफ़ी सहजता से हिला-डुला लेता है। उसकी हथेलियों की जलन और पावों की सूजन ठीक हो गई है।  वह  बहुत खुश था कि वह अब वह बाइक को चलाने योग्य हो गया है। अन्यथा वह 10 सालों से पीछे की सीट पर ही बैठता था। अब दर्द निवारक दवा के बिना ही ठीक से सो पाता था। खुद  की स्थिति में  सुधार देखकर उसने एलोपैथिक दवाइयों को बंद कर दिया था। 22 नवंबर 2019 तक, वह बिल्कुल स्वस्थ हो गया था। अत: खुराक को TDS कर दिया गया। दिसंबर में वह दवा लेने नहीं आया परंतु जनवरी 2020 में उसने सूचित किया कि अब वह 100% फिट है। पूरा सर्दी का मौसम बिना किसी परेशानी के बीत गया। वह बिल्कुल स्वस्थ हो गया था और अपने कार्य को सुचारू रूप से करने लगा था। रोगी को यह मत था कि रोग फिर से नहीं होगा, अतः वह दुबारा दवाई लेने नहीं आये, परन्तु उसने अपने कई साथियों को उपचार के बारे में जानकारी देकर उपचार के लिए भेजा। अप्रैल 2020 तक, यह रोग उसे दुबारा नहीं हुआI

संपादकीय टिप्पणी : रोगियों की विशेष आवश्यकता अनुसार (कैम्प)  में अपने वैलनेस किट में दो अतिरिक्त कॉम्बो  जोड़ लिए थे और उन्होंने अपने रोगियों के उपचार में उनका उपयोग किया। उसमें CC9.2 Infections acute को डाला गया क्योंकि रोगी निरंतर शिफ्ट कार्य करने के कारण विभिन्न परिस्थितियों  में रहता था। स्किन रेमेडीज को इसलिए मिलाया गया कि सर्दी के कारण त्वचा में संक्रमण ना हो जाए। CC15.6 Sleep disorders नहीं दी गई क्योंकि उसे रात्रि में नींद की आवश्यकता नहीं थी; वह दिन में सोते थे।
*Move Well 2: CC3.7 Circulation + CC12.1 Adult tonic + CC18.5 Neuralgia + CC20.2 SMJ pain + CC20.3 Arthritis + CC20.4 Muscles & Supportive tissue + CC20.5 Spine

**Tiredness/Fatigue: CC3.1 Heart tonic + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC17.3 Brain & Memory tonic + CC18.1 Brain disabilities