माइग्रेन 12013 & 11553...India
एक 29-वर्षीय महिला को वर्ष दिसम्बर 2014 से तीव्र सिर दर्द की शिकायत थी। उसको हर माह 15 से 20 दिन इसी प्रकार की दर्द में बिताने पड़ते थे। सिर दर्द आंखों के ऊपर से शुरू होता था फिर वह सिर के बायीं और होने लगता था और सोते समय तक होता रहता था। कभी-कभी उसको सर्दी भी लगती थी और ज्वर भी हो जाता था। ज्वर 102o F तक हो जाता था और उसे एलोपैथिक औषधि का सेवन करना पड़ता था। सिटी स्कैन से भी किसी प्रकार की अनिमियतत्ता नहीं आई थी। उसके विचार से यह समस्या उसके अत्यधिक कार्य के दबाव और मानसिक तनाव के कारण है। उसने एलोपैथिक औषधियों को लेना शुरू कर दिया परन्तु पेट में जलन होने के कारण उन्हें छोड़ दिया।
दिसंबर 2015 में उसने होम्योपैथी उपचार शुरू किया और जनवरी 2017 तक उसको 75% तक लाभ मिल गया था। सिर दर्द की समस्या अब सप्ताह में एक बार ही होती थी और अब तीव्र भी नहीं होती थी तथा 3 से 4 घंटे तक रहती थी। जून 2017 तक अधिक लाभ ना होने के कारण और अत्यधिक व्यय के कारण यह उपचार बंद कर दिया। 15 दिन के बाद सिर दर्द फिर उसी तीव्रता और आवृत्ति के साथ उभरा जो पहले थी। अत: उसे उपचार फिर से शुरू करना पड़ा। 75% लाभ के लिए उस 8 माह तक उपचार लेना पड़ा था। तभी से वह किसी अन्य उपचार की तलाश में थी। तभी उसको वाइब्रॉनिक के बारे में मालूम हुआ। उसने होम्योपैथिक उपचार को बंद कर दिया तथा 15 फरवरी 2018 को चिकित्सा से मिलकर कर उपचार शुरू कर दियाI उसको निम्न औषधि गई:
CC4.10 Indigestion + CC11.3 Headaches + CC11.4 Migraines + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC19.5 Sinusitis…6TD
30 अप्रैल 2018 को रोगी ने सूचित किया कि अब वह पहले की अपेक्षा अच्छा महसूस कर रही है। उसको ढ़ाई माह पूर्व जो तकलीफ थी वह अब नहीं है। दर्द की आवृत्ति भी कम हो गई थी और दर्द भी ज्यादा देर तक नहीं रहता है। 30 जून को खुराक को TDS कर दिया गया। सिर दर्द निरंतर कम होता गया और 30 सितंबर 2018 को बिल्कुल समाप्त हो गया था। वह औषधि को TDS रुप में कुछ और माह तक लेना चाहती थी जिससे कि बीमारी फिर से प्रगट ना हो जाए। अप्रैल 2018 को खुराक को OD कर दिया गया जो अब तक चल रही है। अप्रैल 2020 तक, वे दवाई को ले रही थी और उसे बंद नहीं करना चाहती है।