साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

रोगी तथा रोग का विवरण

Vol 10 अंक 1
जनवरी / फरवरी 2019

माइग्रेन 11586...India

एक 34-वरषीय महिला 10 वरषों से अपने सिर के बायें भाग में दरद से पीड़ित थी। हर बार यह दरद 2 घंटे तक रहता था। आई.टी में कारयरत होने के कारण उसे दिन भर कमपयूटर पर कारय करना पड़ता था। वह इस दरद के कारण भयभीत रहती थी और जब भी आवशयकता पड़ती थी वह दरद निवारण गोली का सेवन कर लेती थी। उसकी माँ को खाँसी में वाइबरो उपचार से बहुत जलदी लाभ हो गया था इसी से परेरित होकर उसने...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

निम्न रक्तचाप, थकान 11586...India

42 वरषीय एक खाती की पिछले 20 वरषों से निमन रकतचाप की शिकायत थी, एक साल से वह थकान भी महसूस करने लगा था। वह रकत चाप के लिये ऐलोपैथिक औषधियों का सेवन कर रहा था परनतु उनका कोई परभाव नहीं हो रहा था। उसने अपना खाती का काम कुछ समय के लिये बनद कर दिया था और अब वह सुबह अखबार बाँटने लग गया था। यह कारय वह 24 अतयधिक ऊँचे भवनों में करता था। इस कारय के दौरान वह पेशाब करने...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

कुत्ते को चोट लगना 11586...India

जिस भवन में चिकितसक रहते थे, उसमें एक आवारा कुतता 8  वरषों से रह रहा था। वह उस भवन की चैकीदारी भी करता था। 2 वरष पहले उसे एक मोटर साईकिल ने टककर मार दी थी। उसे उस समय पराथमिक चिकितसा दे दी गई थी। उसके बाद उसकी कोई देखभाल न होने से उसकी हालत दयनीय हो गई थी। उसकी तवचा पर चकतते पड़ गये थे, वह कुछ भी नहीं खा पाता था।

25 मारच 2017 को चिकितसक ने उसे निमन औषधि...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

असंयमिता, शुष्क मुँह, उच्च रक्त चाप 10001...India

एक 79-वरषीय महिला बहुमूतरता कभी-कभी जलन के साथ पिछले  6 माह से गरसित थी। उसकी जीभ यकायक शुषक हो जाती थी, लाल भी हो जाती थी तथा दिन में एक या दोबार बोलने की कषमता भी परभावित हो जाती थी। 

27 अपरैल 2018 को उसको निमन उपचार दिया गया:

#1. CC11.5 Mouth infections + CC13.3 Incontinence + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS

उसके सभी लकषण दो सपताह...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

आँख की पलक पर गाँठ 10001...India

एक 15-वरषीय बालिका की बायीं आँख की पलक पर 4-5 mm की गाँठ 4 माह से थी। इसके लिये वह ऐलोपैथिक औषधियाँ ले रही थी, आँख में भी एक दवा डालने की थी, परनतु उनसे कोई लाभ नहीं हुआ।

20 अपरैल 2018 को उसको निमन उपचार दिया गया:

CC2.3 Tumours & Growths + CC7.3 Eye infections + CC10.1 Emergencies + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC17.3 Brain & Memory...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

सोरायसिस 10001...India

एक 30 वरषीय महिला के हाथों, पाँवों और हथेलियों में लाल रंग के धबबे पड़े हुये थे, यह समसया उसे पिछले 10 वरषों से थी। केवल हथेलियों में खुजली होती थी। इसका निदान सोरायीसस के रूप में किया गया था परनतु वह किसी भी परकार का उपचार नहीं लेती थी।

12 दिसमबर 2015 को उसने चिकितसक से संपरक किया तब उसे निमन उपचार दिया गया:

#1. CC10.1 Emergencies + CC15.1 Mental...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

जीर्ण साइटिका दर्द 11600...India

चिकितसक की 75-वरषीय माँ के दाहिने पाँव में दरद रहता था, विशेषकर घुटनों में, 10 वरषों से। आवशयकता पड़ने पर वे दरद निवारक औषधि का सेवन कर लेती थी। लेकिन इससे उनकी समसया का समाधान कुछ समय के लिये ही होता था।

AVP  बनने के तुरंत बाद ही चिकितसक ने उनका उपचार करने का मानस बना लिया तथा 13 अगसत 2018 को उनहोंने निमन उपचार दिया:
#1. CC12.1 Adult tonic + CC15.1...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

विटलो 03572...Gabon

एक 35-वरषीय महिला के बायें हाथ की रिंगफिंगर में 3 दिन से अतयधिक दरद था। ऊंगली के ऊपरी भाग से नाखून तक सूजन भी थी। इसका निदान विटलो के रूप में किया गया था। उसने किसी भी परकार का उपचार नहीं लिया था। चिकितसक से उसने  5 अगसत 2018 को संपरक किया था। उससे परशन किया गया था कि कया पहले भी इस परकार की तकलीफ हुई थी तो उसने बतलाया कि लगभग 20 वरष पूरव भी यह तकलीफ हुई...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

सिर की त्वचा पर फंगस, काला जादू, कमजोर याददाश्त 03572...Gabon

चिकितसक के 9-वरषीय पुतर के सिर की तवचा पर संकरमण था जो रूसी के समान दिखाई पड़ता था, इसका फैलाव गरदन तक था (देखें चितर) .

इसमें कभी-कभी खुजली भी होती थी। जब भी कोई अभिभावक उसके बालों को संवारता था, रूसी के समान सफेद कण गिरने लगते थे। उसकी गरदन के दाहिनी और पीछे की ओर तथा सिर के ऊपर बड़े-बड़े दाग भी थे। ये सभी लकषण तीन वरष पूरव शुरू हो गये थे। उसने कई परसिदध तवचा...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

दुख, सदमा 11389...India

एक 46 वरषीय घरेलु सहायक ने 27 अपरैल 2017 को चिकितसक से संपरक किया। वह बहुत ही मायूस थी, उसकी 19-वरषीय पुतरी 3 दिन पहले भाग गई थी। वह बहुत बड़े सदमें की सथिति में थी, उसके दुख को किसी भी परकार से कम नहीं किया जा सकता था, तीवर सिर दरद से भी गरसित थी, सांस लेने में परेशानी हो रही थी और ऐसा परतीत हो रहा था कि वह उचच रकत चाप से भी पीड़ित थी। परनतु वह अधिक संवेदनशील...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

अम्लता, असंयमिता, श्रोणि की सूजन 11601...India

एक  86-वरषीय महिला कई परकार की जीरण बीमारियों से गरसित थी। पिछले एक वरष से वह सीने में जलन और भोजन के पशचात डकारें आने से परेशान थी। वह भोजन को आसानी से नहीं खा पाती थी कयोंकि उसके गले में निरंतर जलन होती रहती थी, भोजन नलिका में भी जलन होती थी। अमलता की अधिकता के कारण रोगी चिकितसक के पास 25 सितमबर 2018 को पहुँची। पिछले एक माह से रातरि के समय उसका बिसतर...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

भ्रम, असंगत भाषण, संस्थाओं द्वारा कब्जा 03572...Gabon

एक 33-वरषीय युवक को उसकी बहन चिकितसक के पास 3 अगसत 2018 को परातः 2 बजे ले कर पहुँची। वह युवक भरम का शिकार था, असंगत भाषा बोलता था और रातरि में सो नहीं पाता था। ये सभी समसयायें उसको गत 2 सपताह से थी। उसके चाल-चलन इतने बेतुके थे कि घर का कोई भी सदसय रातरि में ठीक से सो नहीं पाता था। इसलिये इस युवक को उपचार के लिये असामानय समय में लेकर आना पड़ा। घर पर उसके कारण...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े