साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

माइग्रेन 11586...India


एक 34-वर्षीय महिला 10 वर्षों से अपने सिर के बायें भाग में दर्द से पीड़ित थी। हर बार यह दर्द 2 घंटे तक रहता था। आई.टी में कार्यरत होने के कारण उसे दिन भर कम्प्यूटर पर कार्य करना पड़ता था। वह इस दर्द के कारण भयभीत रहती थी और जब भी आवश्यकता पड़ती थी वह दर्द निवारण गोली का सेवन कर लेती थी। उसकी माँ को खाँसी में वाइब्रो उपचार से बहुत जल्दी लाभ हो गया था इसी से प्रेरित होकर उसने वाइब्रो उपचार लेने का मानस बना लिया। 8 फरवरी 2018 को उसे निम्न उपचार दिया गया :

CC11.3 Headaches + CC11.4 Migraines + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS

एक सप्ताह बाद उसने बतलाया कि इस औषधि की पहली खुराक लेने के बाद एक भी बार सिर दर्द नहीं हुआ है। चिकित्सक ने उसे औषधि को TDS रूप में ही लेते रहने की सलाह दी। एक माह बाद उसकी औषधि को गलत स्थान पर रख दिया गया लेकिन तब तक रोगी 2 माह के लिये जर्मनी चली गई। इस दौरान उसे साप्ताहिक रूप से कभी-कभी सिर दर्द की शिकायत हो जाती थी परन्तु कुछ समय के लिये ही। स्वदेश लौटने पर चिकित्सक ने वही औषधि 20 मई 2018 को दी।

2 माह तक औषधि का सेवन करने के बाद केवल सिर को धोने के बाद ही दर्द का अहसास होता था अन्यथा सिर दर्द नहीं होता था। केवल एक बार तीव्र सिर दर्द हुआ जो एक घंटे तक रहा। इस दौरान उसने किसी भी दर्द निवारण का सेवन नहीं किया। 5 माह बाद खुराक को BD  कर दिया गया। हर बार सिर धोने के पश्चात् कुछ समय के लिये सिर दर्द हो जाता था। अब उसको सिर दर्द होने का भय समाप्त हो गया था अतः कम्प्यूटर पर आराम से कार्य करती थी। अगले दो सप्ताह के पश्चात् सिर दर्द पूर्णतया समाप्त हो गया था अतः खुराक को OD कर दिया गया। 6 दिसम्बर  2018 को उनकी माता जी का देहान्त हो गया और परम्परा के अनुसार उन्हें कई बार सिर धोना पड़ा। उन्हें कोई सिर दर्द नहीं हुआ। 23 दिसम्बर  2018 को खुराक को कम करने से पहले OD  एक माह तक लेने की सलाह दी गई। इसके पश्चात् एक वर्ष तक cleansing और immunity की औषधियों को वैकल्पिक रूप से लेते रहने के लिये वह सहमत हो गई जिससे कि रोग दुबारा न हो सके।