जीर्ण साइटिका दर्द 11600...India
चिकित्सक की 75-वर्षीय माँ के दाहिने पाँव में दर्द रहता था, विशेषकर घुटनों में, 10 वर्षों से। आवश्यकता पड़ने पर वे दर्द निवारक औषधि का सेवन कर लेती थी। लेकिन इससे उनकी समस्या का समाधान कुछ समय के लिये ही होता था।
AVP बनने के तुरंत बाद ही चिकित्सक ने उनका उपचार करने का मानस बना लिया तथा 13 अगस्त 2018 को उन्होंने निम्न उपचार दिया:
#1. CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC20.3 Arthritis…TDS
रोगी ने 3 दिन के बाद 30% और 7 दिन के बाद 50% आराम होने की सूचना दी। वाइब्रो चिकित्सा शुरू करने के पहले ही दर्द निवारक औषधियों का प्रयोग बन्द कर दिया था।
23 अगस्त 2018 को उनके पीठ में और पूरे पाँव में दर्द बढ़ गया था। औषधि #1 को तुरंत ही बदल दिया गया:
#2. CC3.7 Circulation + CC18.5 Neuralgia + CC20.4 Muscles & Supportive tissues + CC20.5 Spine + CC20.6 Osteoporosis + #1…TDS
26 अगस्त 2018 को रोगी को सर्दी जुकाम की शिकायत शुरू हो गई अतः उनको निम्न औषधियाँ दी गई:
#3. CC9.2 Infections acute + CC19.6 Cough chronic…TDS
अगले 3 दिनों के बाद रोगी को सर्दी जुकाम में 80% का लाभ हो गया तथा दर्द में भी 50% तक का लाभ हो गया था। #2 व #3 की खुराक को अब OD कर दिया गया। महीने के अन्त तक 12 सितम्बर को रोगी ने पूर्ण आराम की सूचना दी। दोनों औषधियों की खुराक को कम करना शुरू कर दिया गया पहले 3TW फिर 2TW और अंत में OW दिसम्बर 2018 तक रोगी औषधि को OW की खुराक में सेवन कर रही थी। तब तक किसी भी समस्या के लक्षण दुबारा प्रकट नहीं हुये थे।
सम्पादकीय टिप्पणीः सामान्यता खुराक को कम करने की विधि लक्षणों के समाप्त् होने पर ही की जाती है। इस विशेष जीर्ण रोग के उपचार में खुराक में कमी 50% रोग के लक्षण समाप्त होते ही शुरू कर दी गई, फिर भी 100% आराम बहुत जल्दी प्राप्त हो गया।