साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

सिर की त्वचा पर फंगस, काला जादू, कमजोर याददाश्त 03572...Gabon


चिकित्सक के 9-वर्षीय पुत्र के सिर की त्वचा पर संक्रमण था जो रूसी के समान दिखाई पड़ता था, इसका फैलाव गर्दन तक था (देखें चित्र) .

इसमें कभी-कभी खुजली भी होती थी। जब भी कोई अभिभावक उसके बालों को संवारता था, रूसी के समान सफेद कण गिरने लगते थे। उसकी गर्दन के दाहिनी और पीछे की ओर तथा सिर के ऊपर बड़े-बड़े दाग भी थे। ये सभी लक्षण तीन वर्ष पूर्व शुरू हो गये थे। उसने कई प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञों से संपर्क किया था। सिर की त्वचा से लिये गये नमूनों से प्रयोगशालाओं में कोई निष्कर्ष नहीं निकला था। कई प्रकार की ऐलोपैथिक औषधियों से भी कोई लाभ नहीं मिला था। बच्चे को स्कूल में मिले गृह कार्य को करने में परेशानी होती थी और उसमें आत्म विश्वास की कमी हो रही थी। इस वजह से यह विचार उत्पन्न हुआ कि जिस स्थान पर बच्चा रहता है वह किसी काले जादू के प्रभाव में है।

3 अगस्त 2018 को ऐलोपैथिक उपचार बन्द कर दिया गया और वाइब्रो उपचार शुरू किया गया तथा निम्न काम्बोज़ दिये गये: #1. CC11.2 Hair problems + CC15.2 Psychiatric disorders + CC21.7 Fungus…TDS नारियल के तेल में इसमें विभूति मिलाकर त्वचा पर लेप करना था:
#2. CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC17.3 Brain & Memory tonic + #1...QDS

3 सप्ताह के बाद सिर की त्वचा पर जमे सफेद कणों में 50% की कमी हुई परन्तु त्वचा के धब्बे अप्रभाविक रहे। अगले दो सप्ताह के बाद 8 सितम्बर 2018 को चिकित्सक ने यह अनुभव किया कि ठीक होने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है अतः उन्होंने औषधियो #1  व #2  को और अधिक शक्तिशाली बनाकर  #3#4  औषधियों बनाई जिनमें निम्न काम्बोज़ का उपयोग किया गया है:
#3. CC11.1 Hair tonic + CC17.2 Cleansing + CC21.2 Skin infections + CC21.3 Skin allergies + #1…TDS बाहरी उपयोग के लिये।

#4. CC17.3 Brain & Memory tonic + #3...QDS

6 सप्ताह के बाद सफेद कण व धब्बे ठीक हो गये थे (देखे चित्र) अब सिर पर खुजली की समस्या भी दूर हो गई थी। उसकी सीखने व याद रखने की शक्ति आश्चर्यजनक रूप से बहुत बढ़ गई थी। अब वह अपना गृहकार्य प्रसन्नता पूर्वक करने लग गया था। औषधि #3  की खुराक को  6 सप्ताह के लिये OD करके उसे बन्द कर दिया गया। औषधि #4  की खुराक को एक माह के लिये TDS  कर दिया गया उसके पश्चात् दो सप्ताह के लिये OD और फिर OW  किया गया। दिसम्बर 2018 तक बालक को दुबारा लक्षण प्रकट नहीं हुये थे।