साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

निम्न रक्तचाप, थकान 11586...India


42 वर्षीय एक खाती की पिछले 20 वर्षों से निम्न रक्तचाप की शिकायत थी, एक साल से वह थकान भी महसूस करने लगा था। वह रक्त चाप के लिये ऐलोपैथिक औषधियों का सेवन कर रहा था परन्तु उनका कोई प्रभाव नहीं हो रहा था। उसने अपना खाती का काम कुछ समय के लिये बन्द कर दिया था और अब वह सुबह अखबार बाँटने लग गया था। यह कार्य वह 24 अत्यधिक ऊँचे भवनों में करता था। इस कार्य के दौरान वह पेशाब करने भी नहीं जा पाता था अतः वह पेट में दर्द भी महसूस करने लगा था। उसके भोजन का समय भी अनियमित था और थोड़े-थोड़े समय के अन्तराल पर चाय पीता रहता था वह पान खाने का आदी था और हर समय पान चबाता रहता था।

10 मई 2017 को उसे निम्न औषधि दी गई 

CC3.2 Bleeding disorders + CC4.1 Digestion tonic + CC12.1 Adult tonic + CC13.1 Kidney & Bladder tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC18.1 Brain disabilities…TDS

दो सप्ताह के बाद उसने बतलाया कि अब उसे थकान महसूस नहीं होती है। एक और सप्ताह के बाद उसका रक्त चाप भी सामान्य हो गया था अतः उसके डाक्टर ने उसकी निम्न रक्त चाप की औषधि को बन्द कर दिया। वाइब्रोचिकित्सक ने वाइब्रो औषधि को OD रूप में एक माह तक लेने की सलाह दी। जल्द ही उसकी बार-बार चाय पीने की आदत छूट गई तथा भोजन भी समयानुसार करने लगा। अखबार बाँटने के साथ-साथ वह अपना खाती का कार्य भी करने लगा। उसने चिकित्सक के पास दवा लेने के लिये आना बन्द कर दिया यह कहते हुये कि अब वह बिलकुल स्वस्थ्य हो गया है। दिसम्बर 2018 तक उसका रक्त चाप सामान्य था तथा वह बिलकुल स्वस्थ्य महसूस कर रहा था तथा अपना सभी कार्य पूर्ण क्षमता के साथ कर रहा था। वह अभी भी निरंतर पान खाता रहता था और इस आदत को छोड़ना भी नहीं चाहता था।