आँख की पलक पर गाँठ 10001...India
एक 15-वर्षीय बालिका की बायीं आँख की पलक पर 4-5 mm की गाँठ 4 माह से थी। इसके लिये वह ऐलोपैथिक औषधियाँ ले रही थी, आँख में भी एक दवा डालने की थी, परन्तु उनसे कोई लाभ नहीं हुआ।
20 अप्रैल 2018 को उसको निम्न उपचार दिया गया:
CC2.3 Tumours & Growths + CC7.3 Eye infections + CC10.1 Emergencies + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC17.3 Brain & Memory tonic…TDS मौखिक रूप से और BD पानी में बाहरी उपयोग के लिये।
एक माह बाद गांठ आधी हो गई तथा उसकी ललाई भी कम हो गई। दो महीने बाद, आँख बिल्कुल सामान्य हो गई। खुराक को 2 हफ्ते के लिये OD कर दिया गया तत्पश्चात् OW कर दिया गया। वह औषधि को OW के रूप में मार्च 2019 तक अपनी परीक्षा के समय तक लेते रहना चाहती है।