सोरायसिस 10001...India
एक 30 वर्षीय महिला के हाथों, पाँवों और हथेलियों में लाल रंग के धब्बे पड़े हुये थे, यह समस्या उसे पिछले 10 वर्षों से थी। केवल हथेलियों में खुजली होती थी। इसका निदान सोरायीसस के रूप में किया गया था परन्तु वह किसी भी प्रकार का उपचार नहीं लेती थी।
12 दिसम्बर 2015 को उसने चिकित्सक से संपर्क किया तब उसे निम्न उपचार दिया गया:
#1. CC10.1 Emergencies + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC21.10 Psoriasis...TDS
15 दिनों के बाद खुजली में तो फायदा हुआ परन्तु धब्बों में कोई कमी नहीं आई। एक माह के पश्चात् चिकित्सक ने #1 को नया रूप दिया। इस बार उसने #1 में CC10.1 नहीं मिलाया।
#2. CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC21.10 Psoriasis...TDS
3 माह के पश्चात् उसकी त्वचा सामान्य हो गई थी। खुराक को धीरे-धीरे कम करते हुये OW कर दिया गया। अगस्त 2016 से वह रख रखाव की दृिष्ट से इसी खुराक का सेवन कर रही है। नवम्बर 2018 में जब उसने चिकित्सक से संपर्क किया तो उसकी त्वचा सामान्य थी।