साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

कुत्ते को चोट लगना 11586...India


जिस भवन में चिकित्सक रहते थे, उसमें एक आवारा कुत्ता 8  वर्षों से रह रहा था। वह उस भवन की चैकीदारी भी करता था। 2 वर्ष पहले उसे एक मोटर साईकिल ने टक्कर मार दी थी। उसे उस समय प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई थी। उसके बाद उसकी कोई देखभाल न होने से उसकी हालत दयनीय हो गई थी। उसकी त्वचा पर चकत्ते पड़ गये थे, वह कुछ भी नहीं खा पाता था।

25 मार्च 2017 को चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि का सेवन करवाया :

#1. CC1.1 Animal tonic + CC20.7 Fractures + CC21.1 Skin tonic…BD, उसके पीने के पानी में।  

2 हफ्तों के बाद वह थोड़ा-थोड़ा चलने लगा था और खाने भी लगा था। एक और सप्ताह के बाद उसकी त्वचा में कोई प्रभाव न होने से चिकित्सक ने #1 में विभूति मिलाकर उसके नहाने के पानी में मिला दी और उसके पश्चात् उसको उसकी त्वचा पर भी लगा दिया, फिर भी उसकी त्वचा पर कोई प्रभाव नहीं हुआ अतः #1 के स्थान पर निम्न औषधि तैयार की और उसके पीने के पानी में मिला दिया :   

#2. CC1.1 Animal tonic + CC10.1 Emergencies + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC18.1 Brain disabilities + CC20.3 Arthritis + CC20.4 Muscles & Supportive tissue + CC20.5 Spine + CC21.1 Skin tonic + CC21.11 Wounds & Abrasions…BD

एक सप्ताह में ही त्वचा में सुधार होने लगा और उसे भूख भी लगने लगी थी। औषधि को #2, को देने के 7 सप्ताह के बाद वह बिलकुल स्वस्थ्य हो गया था। औषधि को चार सप्ताह तक OD रूप में चालू रखा गया तदुपरान्त उपचार बन्द कर दिया गया। दिसम्बर 2018 तक वह बिलकुल स्वस्थ्य था।