रोगी तथा रोग का विवरण
Vol 11 अंक 6
नवम्बर /दिसम्बर 2020
सिरदर्द, साइनोसाइटिस, एलर्जी 11621...India
एक 41-वरषीय चिकितसक सवयं 20 वरषों से परतिदिन सिर दरद से परेशान रहता था। उसको धूल और पराग से एलरजी थी। सुबह उठने पर उसे10-12 छींके के एक साथ आती थी। उसका साइनस इतना अधिक सूज जाता था कि नाक से सांस लेना मुशकिल हो जाता था। वरष 1998 में विकृत नाक की हडडी की शलय करिया की गयी लेकिन इसके कारण उसकी नाक बंद नहीं हुई और ना ही सिर दरद ठीक हुआ हालंकि उसकी घरघराहट कम हो...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेदर्द्युक्त मासिक धर्म 11621...India
एक 32-वरषीय युवती को वरष 2013 से मासिक धरम में तीवर दरद की समसया हो जाती थी लेकिन वह किसी परकार की औषधि नहीं ले रही थी। उसका विवाह पुराने खयालों वाले परिवार में हुआ। वहां वह मासिक धरम के समय किसी भी पवितर कारयों में भाग नहीं ले सकती थी। अतः उसने वरष 2013 से सटेरॉयड का सेवन शुरू कर दिया जिससे कि उसका मासिक धरम आगे खिसक जाए और वह उन सभी कारयों में भाग ले सके।...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेदाहिनी और का दर्द तथा श्वसन तंत्र की एलर्जी 11597...India
एक 40-वरषीय महिला के शरीर के दाहिने भाग में तीवर दरद होता था। दरद कंधे से लेकर पांव तक रहता था इसके कारण उसकी निंदरा में भी गडबडी हो गई थी। डॉकटर ने उसे दरद निवारक औषधियां दी परंतु उससे सुबह उनींदापन रहने लगा था, इससे उसके घरेलू कामकाज में बाधा पडती थी। फिर भी वह उन औषधियों का सेवन करती रही लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उसने घरेलू उपचारों से उसे ठीक करने का प...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेचिंता 11597...India
5 मई 2018 को एक 47-वरषीय महिला ने चिकितसक से संपरक किया। उसको हर समय चिंताएं सताती रहती थीI जब कभी भी भावनातमक रूप से विचलित हो जाती थी तो उसको हर समय ऐसा लगता था कि इसके पीछे कोई चाल है और उसका हृदय भारी हो जाता था। यह लकषण उसे 2017 दिसंबर में परकट हुए थे। यदयपि उसका मासिक धरम 3 माह से अनियमित था लेकिन उसने उपचार कराने के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह केवल...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेअपच, सिरदर्द 11606...India
परशिकषण पूरा होते ही, चिकितसक ने सबसे पहले अपनी 32-वरषीय नौकरानी का उपचार किया जो गैस और अमल परतिवाह से पीडित थी, थोडी जलन होती थी और पेट में दरद होता था। यह परेशानी उसे करीब-करीब हर रोज होती थी और यह बीमारी उसे पिछले 4-5 वरषों से थी। रोगी होते हुए भी उसे कई सथानों पर काम करने के लिए जाना पडता था अपने 4 बचचों के पालन पोषण के लिए, अतः वह अपने सवासथय का धयान...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेफ्रोजन शोल्डर 11620...India
जून 2019 में एक 53-वरषीय पुरुष को बायें हाथ में दरद होने लगा। अगले कुछ माह में दरद इतना बढ गया कि वह अपनी बाहों को उठा भी नहीं पाते थे। 11 अकटूबर 2019 को उनहोंने नयूरोलॉजिसट से संपरक किया। कयोंकि वह मधुमेह से भी पीडित है अतः संभावना यह थी कि वह फरोजन शोलडर से पीडित है अतः डॉकटर ने उनहें रकत का परीकषण कराने की सलाह दी - HbA1C और FPG (Fasting...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेओरोफेरीन्जियल डिस्फेजिया 11613...India
एक 57-वरषीय महिला को निगलने में परेशानी होती थी। एक बार मुंह में रखी चीज को निगलने में कठिनाई होती थी। 12 मारच 2019 को 10 दिन तक परेशान रहने के बाद उसने डॉकटर से संपरक किया जिसने उनहें उकत रोग की जानकारी दी। उसके मुंह में छाले भी थे। 5 अपरैल 2019 परीकषणों के बाद यह मालूम पड गया था कि यह मौखिक लिचेन पलेनस, एक ऑटो-परतिरकषा विकार के रूप में पुषटि की; इसके लिए भी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेचिंता विकार 03576...UK
15 मारच 2019 को एक 48-वरषीय पुरुष ने चिकितसक से पूछा कि कया वह उसकी मदद कर सकती है। वह पिछले 6 माह से चिंताओं से घिरा हुआ था, थकान महसूस होती थी और मूड भी बदलता रहता थाI रकत परीकषण से पता चला कि उसका TSH का सतर 6.8 mIU/L था (सामानय सतर 0.4 से 4.0 होता है) जिससे यह परतीत होता था कि वह हाइपोथाइरॉएडिजम से गरसित हो सकता था। डॉकटर ने उसको कोई औषधि नहीं दी थी।...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेघुटनों का ऑस्टियोआर्थराइटिस 03527...France
एक 72-वरषीय महिला जो पहले फिजिकल एजुकेशन की अधयापिका थी और राषटरीय वॉलीबॉल खिलाडी थी, घुटने की ओसटियोआरथराइटिस रोग से परेशान थी। यह समसया उसको पिछले 15 वरषों से थी। 7 वरष पहले उसके दाहिने घुटने की मनिसकुस की शलयकरिया हुई थीI वह सूजन कम करने के लिए औषधियों का सेवन करती रहती थी। इनका उपयोग उसने 5-6 वरष पूरव बंद कर दिया था कयोंकि यह उसके गुरदे को नुकसान...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेदर्दनाक बवासीर 03592...South Africa
एक 50-वरषीय महिला पिछले 5 वरषों से दरद युकत बवासीर से परेशान थी। उसको कबज भी रहता था। डॉकटर ने उसको शलयकरिया कराने के लिए कहा था परंतु डर के मारे उसने मना कर दिया। पिछले 3 वरषो से वह एलोपैथिक औषधियों का सेवन कर लेती थी जब उसको अधिक तकलीफ महसूस होती थी लेकिन इससे उसको विशेष लाभ नहीं होता था।
उसने वाईबरिओनिकस उपचार कराने का मानस बनाया और 10 अपरैल 2020 को...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेबार-बार पाइल्स होना 11615...India
एक 50 वरषीय महिला के मल में खून आता था तथा उसके गुदा कषेतर और पेट में तीवर दरद होता था। यह परेशानी उसे 3 सपताह से थी। पहली घटना जब हुई थी तो मल में खून नहीं था। उसे बताया गया कि यह मससों के कारण है यह घटना 1996 की है। उसने 15 दिन तक होमयोपैथिक उपचार लिया और वह ठीक हो गई थी। यही घटना फिर जून 2017 में हुई। उसने उसी चिकितसक से उपचार लिया और ठीक हो गई। तीसरी बार...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेकोविड-19 11613...India
एक 83 वरषीय पुरुष को 28 वरषों से असथमा की शिकायत थी। वह इनहेलर और नेबुलाइजर का परयोग करता था। वह औषधि imitinab* का भी सेवन करता था (यह एक कीमोथेरेपी औषधि है जो कैंसर सेल को बढने की गति को कम कर देती है।) रकत कैंसर के लिए जिसका निदान 10 वरष पूरव किया गया था। 12 जुलाई 2020 को उसको 101º F जवर हो गया और सांस लेने में भी सामानय की अपेकषा परेशानी होने लगी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़े