साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

अपच, सिरदर्द 11606...India


प्रशिक्षण पूरा होते ही, चिकित्सक ने सबसे पहले अपनी 32-वर्षीय नौकरानी का उपचार किया जो गैस और अम्ल प्रतिवाह से पीड़ित थी, थोड़ी जलन होती थी और पेट में दर्द होता था। यह परेशानी उसे करीब-करीब हर रोज होती थी और यह बीमारी उसे पिछले 4-5 वर्षों से थी। रोगी होते हुए भी उसे कई स्थानों पर काम करने के लिए जाना पड़ता था अपने 4 बच्चों के पालन पोषण के लिए, अतः वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती थी और ना ही वह भोजन पर ध्यान रख पाती थी। 2 माह पहले उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी उसके शराबी पति के कारण और उसके सिर में प्रतिदिन दर्द रहने लगा था। कभी-कभी उसका पूरा सिर घूमता रहता था तो कभी एक तरफ ही दर्द होता था।

12 मार्च 2019 को चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:
#1. CC4.10 Indigestion + CC11.3 Headaches + C11.4 Migraines + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS 

रोगी को अधिक पानी पीने की सलाह दी गई और आहार में अधिक मात्रा में सब्जियां और फल खाने की हिदायत दी गई। तली हुई चीजों को खाने के लिए मना किया गया और खाना समय पर खाने की हिदायत दी गई। 1 सप्ताह बाद उसे कुछ आराम मिला, परंतु जब वह चिकित्सक के यहां काम करने पहुंची तो उसे चक्कर आने लगे और उसने काम करना बंद कर दिया।

उसे तुरंत ही निम्न औषधि दी गई.
#2. CC10.1 Emergencies… एक खुराक हर 10 मिनट पर 1 घंटे तक। उसके बाद वह सामान्य हो गई अतः #2 को बंद कर दिया गया।

एक हफ्ते बाद रोगी ने बताया कि उसके सभी लक्षणों में शत-प्रतिशत लाभ हो गया है लेकिन सिर दर्द में केवल 80% लाभ ही हुआ है। एक हफ्ते बाद सिर दर्द भी बिल्कुल ठीक हो गया था। 12 अप्रैल 2019 को खुराक को OD कर दिया गया। रोगी खुराक को कम नहीं करना चाहती थी अतः वे औषधि को OD रूप में 2 माह तक लेती रही। जून 2019 को चिकित्सक किसी अन्य क्षेत्र में चले गएI अतः चिकित्सक के यहां का काम छूट गया था। जून 2020 तक रोगी बिल्कुल स्वस्थ थी और कोई भी लक्षण दोबारा प्रकट नहीं हुआ था।