साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

दर्द्युक्त मासिक धर्म 11621...India


एक 32-वर्षीय युवती को वर्ष 2013 से मासिक धर्म में तीव्र दर्द की समस्या हो जाती थी लेकिन वह किसी प्रकार की औषधि नहीं ले रही थी। उसका विवाह पुराने ख्यालों वाले परिवार में हुआ। वहां वह मासिक धर्म के समय किसी भी पवित्र कार्यों में भाग नहीं ले सकती थी। अतः उसने वर्ष 2013 से स्टेरॉयड का सेवन शुरू कर दिया जिससे कि उसका मासिक धर्म आगे खिसक जाए और वह उन सभी कार्यों में भाग ले सके। ऐसा वर्ष में एक या दो बार हो जाया करता था। एलोपैथिक औषधियों के दुष्प्रभाव से परिचित होने के कारण चार वर्ष बाद उसने वर्ष 2017 से स्टेरॉयड का सेवन बंद कर दिया थाI अतः अब मासिक के समय बहुत तेज दर्द होने लगा था। क्रैम्स भी आ जाते थे जो 5 दिन तक रहते थे। रोगी ने इसका कारण स्टेरॉयड को बताया जो वह पहले ले चुकी थी। वह दर्द निवारक गोलियों का भी सेवन नहीं करना चाहती थी इसलिए वह अधिकतर समय आराम ही करती रहती थी।

1 दिसंबर 2019 को उसने चिकित्सक से संपर्क किया। चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि डाक द्वारा प्रेषित कर दी:
CC8.4 Ovaries & Uterus + CC8.8 Menses irregular + CC12.1 Adult tonic + CC15.4 Eating disorders…TDS,अंतिम कॉम्बो CC15.4  को  इसलिए मिलाया गया था कि उसका वजन अधिक था उसे हर वक्त कुछ न कुछ खाते रहने की आदत थीI

दिसंबर के अंत तक रोगी को 10 से 20% तक का लाभ नजर आया उसको अब क्रैम्स और दर्द कम हो गए थे। अगले एक माह में लाभ का प्रतिशत 30 से 40 हो गया था जो फरवरी तक बढ़कर 80% हो गया था। 1 अप्रैल को रोगी ने बताया कि  क्रैम्स और दर्द बीते दिनों की बात हो गई है। अतः खुराक को OD कर दिया गया। 11 मई 2020 को औषधि बंद कर दी गई क्योंकि वजन कम करने के लिए उपचार शुरू कर दिया था। अक्टूबर 2020 तक उसे फिर से दर्द की शिकायत नहीं हुई थी। अब उस के मूड में भी बदलाव नहीं होता था (आश्चर्यजनक घटना) जो उसे मासिक धर्म से पहले ही हो जाया करती थी लेकिन यह बात उसने चिकित्सक को नहीं बतलाई थी!