साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

सिरदर्द, साइनोसाइटिस, एलर्जी 11621...India


एक 41-वर्षीय चिकित्सक स्वयं 20 वर्षों से प्रतिदिन सिर दर्द से परेशान रहता था। उसको धूल और पराग से एलर्जी थी। सुबह उठने पर उसे10-12 छींके के एक साथ आती थी। उसका साइनस इतना अधिक सूज जाता था कि नाक से सांस लेना मुश्किल हो जाता था। वर्ष 1998 में विकृत नाक की हड्डी की शल्य क्रिया की गयी लेकिन इसके कारण उसकी नाक बंद नहीं हुई और ना ही सिर दर्द ठीक हुआ हालंकि उसकी घरघराहट कम हो गयी थी जो रोग अनुवांशिक था जो उसे मां से मिला था। वर्षों से, डॉक्टर ने इसके लिए नाक में डालने की दवाइयां, एंटी-हिस्टामिन, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और दर्द निवारक औषधि आदि थी लेकिन किसी से भी उसे स्थाई लाभ नहीं हुआ था। सप्ताह में दो बार इन औषधियों को लेना उसके लिए सामान्य बात हो गई थी। वह अपने सिर को गीला करने से डरता था। वह बारिश में या स्विमिंग पूल में नहाते समय इस बात का ध्यान रखता था कि कहीं सिर गीला ना हो जाए। यदि वह आधा घंटा भी भीगा रहता तो उसे सिर दर्द हो जाता था जो तीव्र दर्द निवारक गोली से ही ठीक होता था।

25 नवंबर 2019 को उसने निम्न रेमेडीज का सेवन प्रारंभ किया :
#1. CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC19.2 Respiratory allergies + CC19.5 Sinusitis… एक खुराक प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर 1 घंटे तक तत्पश्चात 6TD 

2 दिन पश्चात, सिर के पिछले भाग में दर्द में थोड़ी कमी हुई थी, जो एक दर्द का एहसास उसे हर समय रहता था लेकिन बन्द नाक में उसे 50% का फायदा हुआ था। 1 सप्ताह बाद दर्द में 30% की कमी हो गई थी, नाक की रुकावट पूरी तरह ठीक हो गई थी और सुबह की छींके बंद हो गई थी।वह एक जगह गया जिसके दौरान वह समुद्र में, पूल में और चार घंटे से अधिक समय तक शॉवर के नीचे रहा था, लेकिन यह एक चमत्कार ही था कि उसकी नाक बंद नहीं हुई थी।

एक माह पश्चात्,  जनवरी 2020 के शुरू में सिर दर्द में 80% की कमी हो गई थी इससे उसे OTC औषधियों की आवश्यकता नहीं रह गई थी, इसके अतिरिक्त सभी लक्षण समाप्त हो गए थे। 8 से 14 जनवरी के मध्य उसको अत्यधिक कार्य करना पड़ा था जिसके कारण सिरदर्द फिर उभर गया था।

ऐसी स्थिति के लिए उसने एक इमरजेंसी रेमेडी बनाई थी निम्न कंबोज को मिलाकर:
#2. CC4.10 Indigestion + CC10.1 Emergencies + CC11.3 Headaches + CC11.4 Migraines + CC19.5 Sinusitis… प्रत्येक 10 मिनट में दो घंटे (एसओएस खुराक) तक, जो उन्होंने केवल दो बार लीI

1 मई तक, उसका सिर दर्द पूरी तरह से ठीक हो गया था, नींद भी अच्छी आने लगी थी अतः औषधि #1 की खुराक को OD कर दिया गया और 1 महीने के बाद उसे बंद कर दिया गया। केवल जब कार्यभार अधिक हो जाता था और आधी रात तक कार्य करना पड़ जाता था या फिर एक समय का भोजन छूट जाता था तो सिर दर्द उभर जाता था उस समय #2 की एक या दो खुराक लेने से ठीक हो जाता थाI एक बार जब उसने #2 औषधि को जानबूझकर नहीं लिया तो सिर दर्द फिर से उभर गया जो आधे दिन तक रहा! अब उसने यह गलती करना छोड़ दिया है। जैसे ही उसे दर्द की संभावना होने लगती है वह औषधि #2 का सेवन कर लेता है। 1 जून 2020 से, वह  इम्यूनिटी बूस्टर का सेवन कर रहा है।

अक्टूबर 2020 तक उसे कोई तकलीफ नहीं हुई है।