साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

कोविड-19 11613...India


एक 83 वर्षीय पुरुष को 28 वर्षों से अस्थमा की शिकायत थी। वह इन्हेलर और नेबुलाइजर का प्रयोग करता था। वह औषधि imitinabका भी सेवन करता था (यह एक कीमोथेरेपी औषधि है जो कैंसर सेल को बढ़ने की गति को कम कर देती है।) रक्त कैंसर के लिए जिसका निदान 10 वर्ष पूर्व किया गया था। 12 जुलाई 2020 को उसको 101º F ज्वर हो गया और सांस लेने में भी सामान्य की अपेक्षा परेशानी होने लगी थी। लक्षण 4 दिनों तक बने रहे। उसके परिवार वालों ने पल्स ऑक्सीमीटर से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाया जो 89 आया। (सामान्य स्तर 95% से 100% तक होता है चूंकि वह अस्थमेटिक था अतः यह स्तर 92% होना चाहिए था।) उसको 16 जुलाई को तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां उसे ऑक्सीजन दी गई। परीक्षण करवाने पर वह कोविड पॉजिटिव निकला। अतः उसको विटामिन C,जिंक और कैल्शियम की गोलियां दी गई, इसके अलावा प्रतिदिन IV इंजेक्शन भी दिए गए शायद एंटीवायरल के जिसका खुलासा हॉस्पिटल वालों ने नहीं किया।

3 दिन बाद 19 जुलाई 2020 को ज्वर कम होकर 99.5º F हो गया था परंतु ऑक्सीजका स्तर और कम हो गया था 84%I परिवार के किसी सदस्य ने तुरंत ही चिकित्सक से संपर्क किया जिसने उसे इम्यूनिटी बूस्टर दिया:
CC4.1 Digestion tonic + CC4.8 Gastroenteritis + CC9.4 Children’s diseases + CC10.1 Emergencies + CC13.1 Kidney & Bladder tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC19.3 Chest infections chronic + CC19.6 Cough chronic + CC19.7 Throat chronic… हर 10 मिनट के अंतराल पर 2 घंटे तक तत्पश्चात 6TD

अगले ही दिन ज्वर 99º F  हो गया था । उनकी पाचन शक्ति बढ़ गई थी और ताकत भी आ गई थी। 3 दिन के बाद, 22 जुलाई को परीक्षण फिर पॉजिटिव आया और ऑक्सीजन लेवल भी 84 प्रतिशत था। अतः उनको ऑक्सीजन दी जाती रही। चार दिन बाद 26 जुलाई को उसका परीक्षण नेगेटिव हो गया था तथा ऑक्सीजन का स्तर 98% हो गया था। उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी। डॉक्टर आश्चर्यचकित थे कि जिसे अस्थमा और कैंसर जैसे रोग थे, 83 वर्ष की आयु होते हुये 10 दिन में ही बिल्कुल ठीक हो गया था। 5 अगस्त से खुराक को क्रमशः TDS, BD, OD करते हुए 10 सितंबर 2020 को उपचार बंद कर दिया गया।