फ्रोजन शोल्डर 11620...India
जून 2019 में एक 53-वर्षीय पुरुष को बायें हाथ में दर्द होने लगा। अगले कुछ माह में दर्द इतना बढ़ गया कि वह अपनी बाहों को उठा भी नहीं पाते थे। 11 अक्टूबर 2019 को उन्होंने न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क किया। क्योंकि वह मधुमेह से भी पीड़ित है अतः संभावना यह थी कि वह फ्रोजन शोल्डर से पीड़ित है अतः डॉक्टर ने उन्हें रक्त का परीक्षण कराने की सलाह दी - HbA1C और FPG (Fasting Plasma Glucose)I दोनों परीक्षणों से यह साबित हो गया कि रक्त में शुगर सामान्य स्तर पर है। उन्हें एक दर्द निवारक औषधि दी गई जिसको उन्होंने 1 सप्ताह तक लिया तथा उन्हें अस्थाई लाभ ही मिला। 3 माह तक उन्होंने फिजियोथैरेपी भी ली परंतु उससे कोई लाभ नहीं हुआ था।
इस दौरान उन्होंने वाइब्रॉनिक्स का प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और 2 फरवरी 2020 को वे स्वयं ही चिकित्सक बन गए थे। उन्होंने अपने लिए निम्न रेमेडी बनाई:
CC20.3 Arthritis + CC20.4 Muscles & Supportive tissue…TDS
उन्होंने अन्य कोई औषधि का सेवन नहीं कियाI 2 सप्ताह में, 70% लाभ हो गया था और वह अपनी बाईं भुजा को आसानी से उठाने में समर्थ हो गए थेI 22 फरवरी को दर्द बिल्कुल समाप्त हो गया था और वह अपनी भुजा को चारों ओर घुमाने मे समर्थ हो गए थे। खुराक को OD कर दिया गया 1 सप्ताह के लिए और 1 मार्च को उपचार बंद कर दिया। 31 जुलाई 2020 तक उन्हें यह समस्या फिर नहीं हुई थी।
As of 31 July 2020, his shoulder has been free of pain.