साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

चिंता 11597...India


5 मई 2018 को एक 47-वर्षीय महिला ने चिकित्सक से संपर्क किया। उसको हर समय चिंताएं सताती रहती थीI जब कभी भी भावनात्मक रूप से विचलित हो जाती थी तो उसको हर समय ऐसा लगता था कि इसके पीछे कोई चाल है और उसका हृदय भारी हो जाता था। यह लक्षण उसे 2017 दिसंबर में प्रकट हुए थे। यद्यपि उसका मासिक धर्म 3 माह से अनियमित था लेकिन उसने उपचार कराने के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह केवल कैल्शियम युक्त औषधि ले रही थी।

उसको चिकित्सक ने निम्न औषधि दी :

#1. CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC18.5 Neuralgia…TDS

15 मई को रोगी में सूचित किया कि अब वह काफी राहत महसूस कर रही है। वह 70% लाभ का उपभोग कर चुकी थी और अब काफी समय तक वर्तमान में रहने लगी थी।

5 सप्ताह बाद 20 जून को अनियमित मासिक धर्म के लिए भी रेमेडी जोड़ दी गई:
#2.CC8.1 Female tonic + CC8.8 Menses irregular + #1…TDS

20 जुलाई को रोगी ने बतलाया कि अब वह काफी शांत है और रेमेडीज को नहीं बदलने को कहा। वह हर माह बोतल भरवाने आती थी, परंतु कितना लाभ हुआ है इस बारे में कुछ भी नहीं बताती थी। वह पूर्ण स्वस्थ हो जाने की बात बताने में झिझकती थी।चिकित्सक ने महसूस किया कि रोगी रेमेडी लेने की आदी हो गयी हैI चिकित्सक चाहता था कि रोगी मानसिक तौर पर दृढ़ हो जाए और अपनी प्रतिभा को पहचान सके। चिकित्सक ने रोगी को संगीत और आर्ट कक्षाओं को ज्वाइन करने की सलाह दी। यह बात रोगी को बहुत अच्छी लगी और उसने तुरंत ही संगीत कक्षाओं में जाना शुरू कर दिया। 

उसने पूर्ण विश्वास और लगन के साथ औषधि #2 को लेना जारी रखा। 7 नवंबर को उसने हिम्मत करके चिकित्सक को बता दिया कि अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुकी है। उसकी मासिक धर्म की शिकायत ठीक नहीं हुई थी। उसे इस बात का एहसास था कि मेनोपॉज के कारण शरीर में कुछ परिवर्तन होते हैं अतः वह इसके लिए कोई औषधि नहीं लेना चाहती थी। अगले 5 हफ्तों के दौरान खुराक को धीरे धीरे कम कर दिया गया। 10 दिसंबर 2018 को उपचार बंद कर दिया गया। उसके बाद से रोगी स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या के लिए चिकित्सक से सलाह लेती रहती है। अक्टूबर 2020 तक रोगी पूर्ण स्वस्थ थी बहुत सक्रिय है। कोई भी लक्षण दोबारा प्रकट नहीं हुआ है।