रोगी तथा रोग का विवरण
Vol 12 अंक 1
जनवरी/फरवरी 2021
एक पिल्ले का आघात 10741...India
2 से 4 सपताह का एक छोटा पिलला कांपता हुआ सडक के किनारे पडा हुआ था। उसके शरीर पर घाव थे। उस पिलले को देखकर एक राहगीर को बहुत दुख हुआ। गली के आवारा बडे कुतते उसे मार ही डालेंगे यह सोच कर उस राहगीर ने उसको बचाने के लिए सोचा। उसने उसे परशांति कहकर पुकारा यह सोच कर कि इस नाम से उसके सवभाव में परिवरतन हो जाएगा और उसका आतमविशवास भी बढ जाएगा। वह धारमिक वयकति उसको एक...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेसोरायसिस 10767...India
एक 64-वरषीय पुरुष को दोनों पैरों में टखने के ऊपर खुजली और सकेलिंग की समसया थी, तवचा एकदम सूखी और काली हो गई थी। उसको डॉकटर ने सोरायसिस बताया था और उसके लिए उसे औषधि दी थी। उस वयकति ने औषधि का 2 वरषों तक सेवन किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। 18 मई 2019 को उस वयकति को एक मेडिकल कैंप में जाने का अवसर परापत हुआ। उसने वहां वाईबरो चिकितसक से अपनी वयथा का वरणन किया।...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेएसिड रिफ्लक्स, कब्ज़, फोबिया 11210...India
गत 2 वरषों से एक 52-वरषीय महिला एसिड रिफलकस, कबज और फोबिया से गरसत थी। वह परेशर कुकर की सीटी, बिजली का झटका या मोबाइल चारजर से भी घबराती थी। एसिड रिफलकस और कबज के लिए उसे एलोपैथिक औषधियां दी गई थी जिसे 6 माह तक लेना था। इससे कोई फायदा ना होने के कारण उसने इनहें एक माह बाद बंद कर दिया था। इसके पशचात वह होमयोपैथिक उपचार करने लगी थी, उसको भी उसने 4 माह तक लिया...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेस्तंभन दोष, कम शुक्राणुओं का होना 11217...India
एक 40-वरषीय पुरुष और 35-वरषीय महिला नरस को 2012 में पहला बचचा परापत हुआ। वे 3-4 वरषों से दुसरे बचचे के लिए परयतन कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिली थीI उनहोंने जब परीकषण करवाया तो मालूम हुआ कि पुरुष के सपरमकाउंट कम है साथ ही उसको लैंगिक कमजोरी भी हो गई थी। उनहोंने वाइबरॉनिकस उपचार लेने का मानस बनाया और 15 सितंबर 2016 को चिकितसक के पास पहुंचे। उनहें निमन औषधि दी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेगले में सिस्ट 11529...India
एक 78-वरषीय महिला, 1 वरष से, अपने गले में कोई चीज को अटका हुआ महसूस करती थी। धीरे धीरे गले में रुकावट बढती गई जिसके कारण उसकी आवाज खराब हो गई थी और बोलने में कठिनाई होती थी। इसके कारण वह अपनी परारथना भी नहीं कर पाती थी और ना ही आपस में बातचीत कर पाती थी जिसकी वह बहुत शौकीन थी। मेडिकल टेसट से जञात हुआ कि उसके गले में एक गांठ है। इसके लिए डॉकटर ने शलय करिया की...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेचिकनगुनिया के बाद जोड़ों का दर्द 11627...India
एक 57-वरषीय महिला को 2018 में चिकनगुनिया हुआ था जिसके लिए उनहोंने एलोपैथिक उपचार करवाया था 1 माह तक। इसके बाद उनकी उंगलियों,पांवो और घुटनों में 2 वरष तक दरद बना रहा। इस दौरान उनहोंने आयुरवेदिक उपचार 3 माह तक लिया लेकिन उनको कोई लाभ नहीं हुआ। 26 मई 2020 को जब वह चिकितसक के पास पहुंची उस समय वह किसी भी परकार का उपचार नहीं ले रही थी।उसे निमन औषधि दी गई:
CC3.7...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेत्वचा की एलर्जी 11624...India
एक 38-वरषीय युवक को 3 वरषों से उँगलियों के पोरों पर और पांवों की उँगलियों पर खुजली चलती रहती थी। 15 दिनों में उन पर खुजली चलती थी जो तीन-चार दिन तक रहती थीI कभी-कभी खुजली इतनी तीवर होती थी कि उनको कुचल देने की इचछा होती थीI इसके अतिरिकत, जब वह कभी बैंगन या गोंगुरा (रोज़ैल) खा लेता था तो खुजली बढ़ जाती थी और पीले-पीले उभार सारे शरीर पर हो जाते थेI चंदन युकत...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेएसिडिटी के कारण पीठ दर्द 11508...India
इस 40-वरषीय महिला को पिछले एक वरष से कमर के निचले भाग में गंभीर दरद होता था। उसका मानना था कि यह दरद हाइपर-एसिडिटी के कारण है। सपताह में कई बार शाम के भोजन के बाद उसके पेट में गैस की समसया हो जाती है। फरवरी 2019 में एक चिकितसक से परामरश किया। उसको फिजियोथैरेपी और बाहय उपयोग के लिए एक तेल दिया गया था जिसका उसने 3 माह तक उपयोग किया था और उसको पूरण आराम मिल...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेआवाज का बंद हो जाना 03570...Canada
एक 54-वरषीय महिला 5 वरषों से अमल परतिवाह (एसिड रिफलकस) के कारण परेशान थीI जिसके कारण बोलते-बोलते उसकी आवाज़ बनद हो जाती थीI यहाँ तक कि वारतालाप के दौरान बीच में ही उसकी आवाज़ बनद हो जाती थीI पहले यह घटना माह में एक बार होती थी जो बढकर सपताह में दो-तीन बार हो गई थी। इस कारण उसके काम में बाधा पडती थी। उसको अधिक समय तक फोन पर वारतालाप करना होता था। डॉकटर ने उसे...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेकमर दर्द नस के सूखने से 03596...USA
एक 65-वरषीय महिला के पीठ के दाहिने भाग में गरदन से लेकर कंधों से होता हुआ कमर तक तेज दरद होता था। पहली बार यह दरद मई 2020 में हुआ था। 2 माह बाद कोविड के कारण लॉकडाउन होने से घर से काम करना शुरू किया लेकिन और 2 माह के अंदर यह दरद बहुत बढ गया था। वह मांसपेशियों को आराम देने की औषधियों का उपयोग कर रही थी साथ ही दरद निवारक गोलियों का भी सेवन करती थी। उसे पूरे समय...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेधूप से एलर्जी 11620...India
एक 46-वरषीय महिला को अकटूबर 2009 में चेहरे पर खुजली मचनी शुरू हो गई। यह घटना उसके हरपीज से ठीक हो जाने के कुछ महीनों के बाद की है। एक माह बाद खुजली अतयधिक तीवर हो गई थी और सूजन भी आ गई थी लेकिन यह तभी हुआ जब वह कई घंटों तक धूप में बाहर गई थी। तब से, थोड़ा सा धूप में जाने से ही वह खुजली और सूजन दोनों से पीडित थीI इससे उसकी तवचा भी काली पड गई थी। उसने आयुरवेदिक...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़ेADHDऔर ऑटिज्म 03518...Canada
3 जनवरी 2020 को, एक 5-वरषीय लडकी की माँ ने अपनी बेटी के लिए अटेंशन डेफिसिट हाइपरएकटिव डिसऑरडर (ADHD) के निदान के लिए चिकितसक से समपरक कियाI उस बचची को बोलने में भी परेशानी थीI वह अतिसकरिय थी, लगातार इधर-उधर भाग रही थी और मना करने पर चिढचिढ़ी हो जाती थीI दिन भर, वह चारों ओर घूमती या पतथरबाजी करती या ऊपर-नीचे होती रहती थी। वह बात करने के लिए आवाजें निकालती थी...(continued)
संपूर्ण विवरण पढ़े