एसिडिटी के कारण पीठ दर्द 11508...India
इस 40-वर्षीय महिला को पिछले एक वर्ष से कमर के निचले भाग में गंभीर दर्द होता था। उसका मानना था कि यह दर्द हाइपर-एसिडिटी के कारण है। सप्ताह में कई बार शाम के भोजन के बाद उसके पेट में गैस की समस्या हो जाती है। फरवरी 2019 में एक चिकित्सक से परामर्श किया। उसको फिजियोथैरेपी और बाह्य उपयोग के लिए एक तेल दिया गया था जिसका उसने 3 माह तक उपयोग किया था और उसको पूर्ण आराम मिल गया था। उपचार बंद करने के एक माह बाद उसको वही तकलीफ दोबारा हो गई। एक माह में उसकी तकलीफ इतनी अधिक हो गई कि वह अपना दैनिक कार्य भी नहीं कर पाती थी। 15 जुलाई 2019 को जब उसने वाइब्रो चिकित्सक से संपर्क किया तो उसने अपने दर्द का मूल्यांकन 10/10 किया। उसको चिकित्सक ने निम्न औषधि दी:
#1. CC4.10 Indigestion...TDS
3 दिन बाद ही उसको गैस और कमर दर्द में 40% लाभ हो गया था। दूसरे माह में 70% लाभ हो गया था। 21 सितंबर को उसने सूचना दी कि वह 80% ठीक हो गई है अतः औषधि #1 की खुराक को BD कर दिया गया लेकिन एक हफ्ते में उसका पेट पूरी तरह से साफ ना होने के कारण उसे दूसरी औषधि दी गई:
#2. CC4.4 Constipation…TDS
2 सप्ताह में ही 6 अक्टूबर को उसका पेट पूरी तरह से साफ हो गया था। #2 की खुराक को BD कर दिया गया 2 सप्ताह के लिए। पेट फूलने और कमर दर्द में 90% लाभ हो जाने से औषधि एक की खुराक को OD कर दिया। 9 नवंबर को उसने पूर्ण स्वस्थ हो जाने की सूचना दी अतः 23 नवंबर 2019 को उपचार बंद कर दिया गया।अक्टूबर 2020 तक उसे दोबारा गैस्ट्रिक की तकलीफ नहीं हुई और वह निश्चिन्त हो गईI