एसिड रिफ्लक्स, कब्ज़, फोबिया 11210...India
गत 2 वर्षों से एक 52-वर्षीय महिला एसिड रिफ्लक्स, कब्ज और फोबिया से ग्रस्त थी। वह प्रेशर कुकर की सीटी, बिजली का झटका या मोबाइल चार्जर से भी घबराती थी। एसिड रिफ्लक्स और कब्ज के लिए उसे एलोपैथिक औषधियां दी गई थी जिसे 6 माह तक लेना था। इससे कोई फायदा ना होने के कारण उसने इन्हें एक माह बाद बंद कर दिया था। इसके पश्चात वह होम्योपैथिक उपचार करने लगी थी, उसको भी उसने 4 माह तक लिया था, उससे भी लाभ ना होने से उसने वाइब्रॉनिक्स लेने का मानस बना लिया था।17 फरवरी 2020 को वह वाइब्रो चिकित्सक के पास पहुंची जिसने उसे निम्न औषधि दी:
CC4.2 Liver & Gallbladder tonic + CC4.4 Constipation + CC4.6 Diarrhoea + CC4.10 Indigestion + CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS
रोगी को अधिक पानी पीने की सलाह दी गई और खाना समय पर खाने की भी सलाह दी गई। अधिक मिर्च मसाले और तली हुई चीजों को ना खाने की भी सलाह दी गई। 3 सप्ताह बाद 9 मार्च को रोगी ने सूचना दी कि उसकी सभी समस्याएं समाप्त हो गई हैं। खुराक को OD कर दिया गया 2 सप्ताह के लिए और 25 मार्च को उपचार बंद कर दिया गया। दिसंबर 2020 तक उसे दोबारा शिकायत नहीं हुई थी।