साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

चिकनगुनिया के बाद जोड़ों का दर्द 11627...India


एक 57-वर्षीय महिला को 2018 में चिकनगुनिया हुआ था जिसके लिए उन्होंने एलोपैथिक उपचार करवाया था 1 माह तक। इसके बाद उनकी उंगलियों,पांवो और घुटनों में 2 वर्ष तक दर्द बना रहा। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार 3 माह तक लिया लेकिन उनको कोई लाभ नहीं हुआ। 26 मई 2020 को जब वह चिकित्सक के पास पहुंची उस समय वह किसी भी प्रकार का उपचार नहीं ले रही थी।उसे निम्न औषधि दी गई:

CC3.7 Circulation + CC9.1 Recuperation + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC18.5 Neuralgia + CC20.3 Arthritis + CC20.5 Spine + CC20.6 Osteoporosis + CC20.7 Fractures...6TD खाने के लिए और पानी में मिलाकर बाह्य उपयोग के लिए।

5 दिनों के बाद, उनके सभी दर्दों में 90% फायदा हो गया था। खुराक को TDS कर दिया गया। अगले 20 दिनों के बाद रोगी ने सूचना दी कि उसे 100% लाभ हो गया है और अब उसको दर्द बिल्कुल नहीं हो रहा है। खुराक को OD, 3TW, 2TW और OW, 2 माह में कम करते हुए 1 अगस्त 2020 को उपचार बंद कर दिया गया। रोगी पूर्ण स्वस्थ है। दिसंबर 2020 तक उसे  कोई परेशानी नहीं हुई थी।