साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

आवाज का बंद हो जाना 03570...Canada


एक 54-वर्षीय महिला 5 वर्षों से अमल प्रतिवाह (एसिड रिफ्लक्स) के कारण परेशान थीI जिसके कारण बोलते-बोलते उसकी आवाज़ बन्द हो जाती थीI यहाँ तक कि वार्तालाप के दौरान बीच में ही उसकी आवाज़ बन्द हो जाती थीI पहले यह घटना माह में एक बार होती थी जो बढ़कर सप्ताह में दो-तीन बार हो गई थी। इस कारण उसके काम में बाधा पड़ती थी। उसको अधिक समय तक फोन पर वार्तालाप करना होता था। डॉक्टर ने उसे एंटासिड-पैंटोप्राजोल मैग्नीशियम (antacid - pantoprazole magnesium) लेने के लिए कहाI शुरू में इस औषधि को OD के रूप में लेना था परंतु बाद में आवश्यकता होने पर ही लेना था। वह अब इसे दिन में चार बार ले रही थी। इससे उसको आराम तो मिल रहा था परन्तु यह अस्थाई ही होता थाI जनवरी 2019 को वह वाइब्रो चिकित्सक से मिली उसने यह भी बताया कि कभी-कभी उसके मुख से पारदर्शी श्लेष्म जैसा एसिड निकलता हैI चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:
CC4.10 Indigestion + CC13.1 Kidney & Bladder tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic…QDS 

CC13.1 को रोगी को एसिडोसिस होने की संभावना के कारण मिलाया गया था। चिकित्सक ने रोगी को कुछ जीवन शैली में परिवर्तन करने के लिए भी कहा जैसे कि चाय कम पीना या फिर उसके स्थान पर शहद के साथ काली चाय। अधिक पत्तेदार सब्जियों और सलाद का उपयोग करना तथा नियमित रूप से नींद लेना।

3 सप्ताह बाद 3 फरवरी को रोगी ने बताया कि म्यूकस आना बंद हो गया है। उसे 50% लाभ हुआ है।
एंटासिड भी अब दो या तीन बार ही लेनी पड़ती है। 19 अप्रैल तक लाभ 70% तक हो गया था और आवाज बंद होने की गति भी कम हो गई है और अब उसने एंटासिड लेना बंद कर दिया है। उसके बाद वह नियमित रूप से दोनों रोगों के बारे में बताती रहती है। 11 अगस्त 2019 को उसने बताया कि अब आवाज बंद नहीं होती है। इसके बाद उसने चिकित्सक से कोई संपर्क नहीं किया लेकिन 11 जुलाई 2020 को वह एक नई समस्या को लेकर आई। उसने प्रसन्नता पूर्वक बतलाया कि उसकी औषधि सितंबर 2019 में समाप्त हो गई थी। दिसंबर 2020 तक उसे कोई तकलीफ नहीं हुई थी।