साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

Vol 12 अंक 1
जनवरी/फरवरी 2021
सिंहावलोकन

डॉ जीत के अग्रवाल की कलम से

डॉ. अग्रवाल बताते हैं कि वर्ष 2020 में हमने जो सफलताएं अर्जित की हैं, वह मील का पत्थर साबित हुई हैंI हमने कुछ उपक्रम शुरू किये हैं, जिसके लिए हमने ज़मीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया हैI जैसे कि कैसे कार्य करना है और ईश्वर को किस प्रकार प्रेम करना है जिससे कि हम अपनी धरती माँ को उपचार के माध्यम से सेवा कर सकेंI

संपूर्ण अभिलेख पढ़े

रोगी तथा रोग का विवरण

12 दिलचस्प रोगों को विवरण दिया गया है: एक पिल्ले का आघात; सोरायसिस; एसिड रिफ्लक्स, कब्ज, फोबिया; स्तंभन दोष, कम शुक्राणु गिनती; गले में गांठ; चिकनगुनिया होने के बाद जोड़ों का दर्द; त्वचा रोग; एसिडिटी के कारण पीठ दर्द; आवाज की हानि; नसों के सूखने के कारण पीठ दर्द; धूप की एलर्जी; और ADHD & ऑटिज्म।

विवरण पढि़ये

चिकित्सक की रुपरेखा

सात बहुत ही समर्पित चिकित्सकों का विवरण दिया गया हैI इन सभी चिकित्सकों ने व्हाइट फील्ड बंगलुरु में स्तिथ वाईब्रिओनिक्स के वैलनेस केंद्र SSSIHMS को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैI इस केंद्र पर एक संचालक भी है जो केंद्र की समस्त गतिविधियों का ध्यान रखते हैंI कर्नाटक के समन्यवक ने इस क्लिनिक को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैI इस विवरण से यह ज्ञात होता है कि ये चिकित्सक अपने कार्य के प्रति कितने अधिक समर्पित और ईमानदार हैंI वे सभी स्वामी के बड़े ही विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ उपकरण के रूप में सेवा कर रहें हैंI

रुपरेखाएं पढि़ये

प्रश्नोत्तर

उत्तरों को पढ़िये, समझिये और अमल में लाइए: क्या हमें कोविड की वैक्सीन लगवाने के बाद IB का सेवन बंद कर देना चाहिये; क्या हम पूरे परिवार की सामूहिक फोटो को मशीन में रखकर IB का ब्राडकास्ट कर सकते हैं; वह व्यक्ति जिसने बोन-ग्राफ्ट करवाना है, उसे कोन सी रेमेडी दी जाये; पशुओं और खेतों में रेमेडी की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है, अधिक मात्रा को बनाने के लिए उसमें बार-बार पानी डाला जाता है, क्या ऐसा करने से रेमेडी की शक्ति कम नहीं हो जाती है; यदि रोगी ने किसी अंग का प्रत्यारोपण करवाया हुआ हो तो उसे कोन सी रेमेडी दी जाये!

संपूर्ण अभिलेख पढ़े

दैवीय सन्देश

स्वामी हमें यह प्रेमपूर्वक समझाते हैं कि हमे अपने आहार को सामान्य रखना चाहिए और जो कोई भी जरूरत मंद हो उसकी मदद करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिएI

संपूर्ण अभिलेख पढ़े

घोषणाएं

भारत और USA में आगामी वर्चुअल कार्यशालाएं और रिफ्रेशर सेमिनारI AVP और SVP कार्यशालाएं केवल उन लोगों के लिए हैं जो प्रवेश प्रक्रिया और ई-कोर्स कर चुके हैं। रिफ्रेशर सेमिनार वर्तमान चिकित्सकों के लिए हैं।

संपूर्ण अभिलेख पढ़े

अतिरिक्त

इस बार हमने अपने स्वास्थ्य सुझाव के कार्यक्रम में लिखा है कि “ देखभाल के साथ अपना तेल स्वयं चुनो और उपयोग करो” तेलों के मुख्य बिन्दुओं के बारे में चर्चा की गयी है जैसे कि स्मोक पॉइंट, वसायुक्त एसिड की आवश्यकताI ठंडी विधि से तेलों के शुद्धिकरण की उपयोगिता, तेलों के सेवन और भंडारण, 23 ऐसे तेल जो सामान्य रूप से उपयोग में लाये जाते हैं और कुछ दुर्लभ तेल जिसमे ओमेगा-3 की मात्रा अधिक होती हैI कुछ तेल खाना पकाने के लिए उपयुक्त नहीं होते परन्तु उनका उपयोग सलाद आदि के लिए अच्छा होता है, ये ऐसे बिंदु हैं जिन्हें याद रखना आवश्यक है! इसके आलावा कैलाश पर्वत पर यात्रियों के कुछ अनुभव जो वाईब्रिओनिक्स उपचार की श्रेष्ठता की ओर इंगित करते हैं और बूढ़ी बिल्ली का उपचार तथा पुट्टपर्थी रेलवे स्टेशन पर वाईब्रो दम्पत्ति द्वारा स्वास्थ्य शिविरI दुखद समाचार: 2 अति समर्पित चिकित्सकों का देवलोक गमनI

संपूर्ण अभिलेख पढ़े