साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

रोगी तथा रोग का विवरण

Vol 11 अंक 2
मार्च / अप्रैल 2020

डायरिया, श्वास लेने में परेशानी 03542...UK

22 अगसत 2019 को जब चिकितसक पेरिस में छुटटी का आनंद ले रहे थे तो अरधरातरि के समय 75 वरषीया वृदधा के पति ने उनसे मदद की इचछा वयकत की जो उसी होटल में ठहरे हुए थे जिसमें कि चिकितसक ठहरे हुए थे। सुबह से ही वह महिला के पेट में ऐंठन, डायरिया, सिरदरद से पीडित थी, कुछ-कुछ शवास लेने में भी परेशानी हो रही थी । परंतु वह हॉसपिटल नहीं जाना चाहती थी। चिकितसक ने तुरंत ही निम...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

बृहदान्त्र में अल्सर के साथ कोलाइटिस 03542...UK

मलेशिया की एक 53-वरषीय महिला 2 वरषों से पेट में ऐंठन और बार-बार शौच के लिए जाती थी, घर में लगभग 6 बार। जुलाई 2018 को किए निदान में यह पाया गया कि वह आंव से गरसित है। कोलोनोसकोपी से यह मालूम हुआ कि पेट में एक गांठ और सूजन भी है। डॉकटर के निरदेशानुसार उसने अपनी भोजय पदारथों में भी बदलाव कर लिया। ओटस खाना बंद कर दिया तथा परोबायोटिकस का अधिक सेवन करने लगी थी । जब...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

धुंधली दृष्टि एवं चक्कर आना 01001...India

एक 38-वरषीया महिला को दिन में कई बार धुंधला दिखाई देने की शिकायत थी और पिछले 3 माह से चककर भी आने लगे थे। काम के तनाव के कारण चककर बहुत अधिक आने लगते थे। उसकी डॉकटर ने उस महिला को नयूरोलॉजिसट से मिलने की सलाह दी लेकिन महिला ने उससे ना मिलने का निरणय ले लिया इसकी बजाय उसने वाइबरो चिकितसक से मिलना अधिक उपयुकत समझा तथा 5 दिसंबर 2018 को चिकितसक से मिलने गई।

...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

पांव पर दर्द युक्त फोड़ा 01001...India

चिकितसक के 49-वरषीय पति के पांव पर एक फोडा हो गया था। 15 दिनों के समय में ही उसने उगर रूप धारण कर लिया। वह ऐसा नजर आता था जैसे कि एक गेंद है और उसमें मवाद भरा हुआ है।

2 फरवरी 2019 को उसे निमन औषधि दी गई:

NM16 Drawing…6TD खाने के लिए और ऑलिव ऑयल में मिलाकर 2 बार लगाने के लिए पहले दिन।

दूसरी खुराक लेते समय रोगी ने महसूस किया कि फोडे की तकलीफ...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

ठंड के कारण त्वचा पर लालिमा 02870...USA

एक 63-वरषीया महिला की पीठ पर लालिमा युकत रैश हो गए थे। उसको यह शिकायत 15 वरषों से थी जो सरदी के मौसम में होती थी यह लालिमा युकत रैशेज पीठ से फैल कर उसके पेट के निचले भाग तक जाते थे तथा तवचा  घिसाई यंतर की भांति नजर आती थी। उन में खुजली अधिक सरदी होने पर बढ जाती थी। कभी-कभी यह लकषण सितंबर माह से ही होने लगते थे। जून में गरमी हो जाने पर यह रैशेज  समाप...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

त्वचा में संक्रमण 11563...India

एक 27-वरषीय युवती के बाएं टखने पर रैशेज 6 माह से थे( देखें चितर) उस में खुजली और जलन इतनी अधिक होती थी कि वह मुशकिल से दो-तीन घंटे ही सो पाती थी। उसने किसी डॉकटर से उपचार नहीं करवाया केवल घरेलू नुसखे से ही काम ले रही थी। फिर उसने वाइबरो चिकितसक से 15 अपरैल 2018 को संपरक किया जिसने उसे निमन कॉमबो उपचार हेतु दिए:

#1. CC12.1 Adult tonic + CC12.4...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

पेट दर्द 11618...India

एक 47-वरषीय युवक को पेट के दाएं भाग में रह-रहकर दरद होता था। यह करम पिछले 9 माह से चल रहा था । अतयधिक कारयभार होने के कारण वे किसी भी डॉकटर से संपरक नहीं कर सका थाI उसने जब वाइबरो चिकितसक से 4 अगसत 2019 को संपरक किया तो 2 दिन से उसके पेट में लगातार दरद हो रहा था। मुडने पर दरद अधिक तीवर हो जाता था। उसने इसके लिए किसी भी परकार का कोई उपचार नहीं लिया था।

चिकितसक...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

अम्लता, फूड एलर्जी 11618...India

एक 58-वरषीया महिला को 8 वरष से पेट दरद की शिकायत होती थी विशेषकर जब भोजन चने और अधिक मिरच के साथ बनाए जाते थे। एलोपैथिक औषधि से केवल असथाई राहत मिलती थी, जैसे ही वह उन औषधियों को बंद कर देती थी तो दरद वापिस शुरु हो जाता था। वह अधिकतर मिरच मसाले व चनेयुकत आहार का सेवन नहीं करती थी। एक बार जब उसको गैस के कारण दरद और गैस के ऊपर चढने की शिकायत हुई तो उसने उसके...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

अनिंद्रा 03582...South Africa

एक 66-वरषीया वृदधा पिछले 17 वरषों से अनिदरा रोग से पीडित थी। वह हर रातरि को केवल 3 घंटे ही सो पाती थी थी। इस कारण वह आलसी, चिडचिडी और शारीरिक तौर पर कमजोर हो गई थी। वह अपने घरेलू कारय भी नहीं कर पाती थी। अनिदरा के लिए उसने कोई उपचार नहीं लिया था।

19 सितंबर 2019 को वह वाइबरो चिकितसक के यहां पहुंची, जिसने उसे निमन उपचार दिया:

CC15.1 Mental & Emotional tonic...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े

दु:स्वपन को दूर करना 11601...India

एक 11-वरषीय बालिका के पांव में बहुत दरद रहता था विशेषकर जांघ में और पेट के मधय में, जिसके कारण वे 3 सपताह से सकूल भी नहीं जा पा रही थी। उसकी हालत को देखकर तो यही अनुमान होता था कि उसको मासिक धरम शुरू होने वाला है। उसकी अभिभावकों ने एलोपैथिक डॉकटर से भी संपरक किया था, उसका भी यही अनुमान था कि यह सब मासिक धरम शुरू होने के ही लकषण है। औषधियों का कोई परभाव नहीं...(continued)

संपूर्ण विवरण पढ़े