पांव पर दर्द युक्त फोड़ा 01001...India
चिकित्सक के 49-वर्षीय पति के पांव पर एक फोड़ा हो गया था। 15 दिनों के समय में ही उसने उग्र रूप धारण कर लिया। वह ऐसा नजर आता था जैसे कि एक गेंद है और उसमें मवाद भरा हुआ है।
2 फरवरी 2019 को उसे निम्न औषधि दी गई:
NM16 Drawing…6TD खाने के लिए और ऑलिव ऑयल में मिलाकर 2 बार लगाने के लिए पहले दिन।
दूसरी खुराक लेते समय रोगी ने महसूस किया कि फोड़े की तकलीफ में सुधार हुआ है और फोड़ा बिल्कुल ठीक हो गया था। केवल एक छोटा सा छिद्र नजर आता था। उसको यह भी महसूस हुआ कि फोड़े से निकलने वाले मवाद का पैंट से संपर्क होने के कारण ही उसका पैंट उस स्थान पर गीला था । अगले ही दिन उसकी त्वचा इस प्रकार से दिख रही थी कि मानो वहां कुछ था ही नहीं। खुराक को 3 दिन के लिए TDS कर दिया गया फिर 2 दिन के लिए OD तथा 7 फरवरी 2019 को उपचार बंद कर दिया गया। फरवरी 2020 तक कोई तकलीफ नहीं हुई थी ।
यदि 108CC बॉक्स का प्रयोग कर रहें हैं तो देवें : CC21.11 Wounds & Abrasions