चिकित्सकों की रूपरेखा 01001...Uruguay
चिकित्सक 01001...उरुग्वे, यह चिकित्सक दो छोटे बच्चों की मां हैं तथा प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन का व्यापार करती हैं। मार्च-अप्रैल 2017 के समाचार पत्र में इनका विवरण पहले दिया जा चुका है, जिसमें इनके स्वामी के और वाइब्रॉनिक्स के संपर्क में आने के चित्ताकर्षक संयोग के बारे में वर्णन किया गया था। घर तथा व्यापार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए भी वह वाइब्रॉनिक सेवा के लिए समय निकाल लेती हैं। जब उनका दूसरा बच्चा मात्र 1 वर्ष का था तो उन्होंने SVP ई-कोर्स कर लिया था। इसके पश्चात स्काइप के माध्यम से 5 दिन की भारत में हुई SVP कार्यशाला में भी भाग लिया था जो कि नवंबर 2018 में हुई थी। वह पांचों दिन पूरी-पूरी रात जागते रहकर यह कार्य करती थी (उरूग्वे में भारत की अपेक्षा समय अंतराल 8:30 घंटे का है) उन्हें एलर्जी थी परंतु उसकी परवाह ना करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
SVP बनने के पश्चात उन्होंने विभिन्न रोगों से ग्रसित 40 रोगियों का उपचार किया है। उनके द्वारा उपचारित रोग है - बच्चों में रिफ्लेक्स, मधुमेह, दूरदृष्टि( एक दृष्टि रोग), गर्भाशय में गांठ, मुंह में अल्सर, इम्यूनिटी की कमी, बच्चों में डर, निगलने में कठिनाई और अनिद्रा।
चिकित्सक स्वयं के ठीक होने के लिए वाइब्रॉनिक्स को श्रेय देती हैं। उसकी मासिक धर्म से पूर्व पेट के निचले भाग में दर्द बना रहता था। 1 फरवरी 2019 को उसने अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाया। इससे मालूम हुआ कि उसकी बायीं डिंब ग्रंथि में 6.07cm x 4.09cm की गांठ है। यह एक चिंता पूर्ण स्थिति थी क्योंकि 1999 में उसकी दाईं डिंब ग्रंथि और कुछ भाग बाईं ग्रंथि का शल्य क्रिया द्वारा निकाल दिया गया था, गांठ होने के कारण ही। शल्य क्रिया से बचने के लिए उसने वैकल्पिक उपचार लेने का मानस बना लिया था। अतः डॉक्टर ने उसे 4 माह बाद फिर से अल्ट्रासाउंड परीक्षण करने की सलाह दी। दूसरे दिन से ही उसने CC2.3 Tumours & Growths + CC8.4 Ovaries & Uterus...TDS लेना शुरू कर दिया। पहली खुराक से ही उसे काफी आराम मिला तथा अगले मासिक धर्म के समय दर्द भी नहीं हुआ। 2 सप्ताह बाद अपनी सहज ज्ञान के वशीभूत होकर उसने वाइब्रॉनिक उपचार के साथ-साथ एजिप्तियन एक्यूपंचर भी शुरू कर दिया। यह उपचार प्रति सप्ताह 10 सप्ताह तक लिया। अपनी शेष डिंब ग्रंथि निकलवाने की इच्छुक नहीं थी। 1 जुलाई 2019 को उसने फिर अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाया। टेस्ट के अनुसार डिंब ग्रंथि में कोई गांठ नहीं थी और बिल्कुल स्वस्थ थी। अतः उसने अपनी खुराक को 2 सप्ताह के लिए BD कर लिया, 16 जुलाई 2019 से वह OD के रूप में रेमेडी का सेवन कर रही है जिससे कि उसकी डिंबग्रंथि स्वस्थ रह सके।
वह वाइब्रॉनिक्स कॉम्बो के साथ विभिन्न प्रकार के शोध कार्य के प्रति बहुत उत्साहित है। उसने अपने घर से सभी कॉकरोचों को कॉम्बो CC1.1 Animal tonic + CC17.2 Cleansing का छिड़काव करके 24 घंटों में घर से बाहर कर दिया । इसके अतिरिक्त वह अपने रोगियों के साथ निरंतर संपर्क में रहती है। वाइब्रॉनिक समुदाय में भी वह प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है। वह एक सहायक की मदद से समाचार पत्रिका का अनुवाद स्पेनिश भाषा में करती है। स्पेनिश भाषा बोलने वाले सभी चिकित्सकों का डेटाबेस को आधुनिक बनाती रहती है।वह अपने प्रभाव से सभी व्यक्तियों को जो वर्षों से निष्क्रिय पड़े हुए थे उन्हें सक्रिय बनाया हैं । अभी हाल ही में अपने रोगियों और कुछ अनुवादको के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई है जिसका शीर्षक है “इंट्रोडक्शन टू साईं वाइब्रॉनिक्स"। इसे 13 भाषाओं में बनाया गया है। वाइब्रॉनिक्स के बारे में अधिक से अधिक जागृति लाने और विस्तार करने की व्यवस्था करती हैं। चिकित्सक अपने रोगियों से बड़े ही खुशगवार तरीके से मिलती है, वह उनको इस प्रकार से देखती हैं कि उनके अंदर सकारात्मकता बढ़ जाती है, शक्ति बढ़ जाती है तथा उनकी अच्छाइयां एवं स्वास्थ्य अच्छा होने लगता है। रोगी कितना बीमार है इस बात पर वह अधिक ध्यान ना देकर वाइब्रेशनल रेमेडी पर विश्वास के साथ ध्यान देती है और यह विश्वास करती है कि यह रेमेडी रोगी के जीवन को फिर प्रकाशित कर देगी, चाहे परिणाम कुछ भी हो।
वह यह अनुभव करती है कि वाइब्रॉनिक्स के द्वारा ग्रह की वाइब्रेशन फ्रीक्वेंसी बढ़ रही है। और इस पवित्र और दिव्य उपकरणों के माध्यम से हम अपने चारों ओर के वातावरण के साथ अधिक सामंजस्य बनाकर रह सकेंगे। उसकी कल्पना अनुसार, प्रत्येक रेमेडी, प्रत्येक व्यक्तित्व को (व्यक्ति, पशु, पौधे) प्रकाशित करती है। अतः वे पहले की अपेक्षा अधिक प्रकाशमान हो जाते हैं।
चिकित्सक का कहना है कि पूरा ग्रह संक्रमण के अंधकार से प्रकाश की ओर, अहम भाव से एकजुटता और डर से प्रेम की ओर अग्रसर हो रहा है। वाइब्रॉनिक्स इस दिव्य योजना में अपनी भागीदारी निभा रही है। हमें सेवा का अवसर देकर, दूसरों की सेवा नहीं बल्कि हम अपनी ही सेवा करके अपना रूपांतरण करके अपनी वाइब्रेशन फ्रीक्वेंसी को बढ़ा रहे हैं। अतः हमारी प्रतिबद्धता अत्यधिक आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम किस क्षेत्र में भाग ले रहे हैं या हम कितने रोगियों का उपचार कर रहे हैं या हम कितने वर्षों से चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे हैं बल्कि इस बात पर निर्भर है कि हमने अपने हृदय की किस प्रतिबद्धता के फलस्वरूप इस जिम्मेदारी को अंगीकार किया है। सभी चिकित्सकों को उसकी सलाह है कि वे प्रत्येक रोगी से मिलने का आनंद लें। इस भावना के साथ कि यह उनके ठीक होने के लिए नहीं है, बल्कि हमें स्वयं पर दृष्टिपात करने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रत्येक रोगी हमें स्वयं को ठीक करने के लिए एक आदर्श दर्पण है।
आज यह चिकित्सक वाइब्रॉनिक्स के प्रति उतना ही आकर्षण रखती है जितना कि उसे 10 वर्ष पूर्व जब इस विद्या का ज्ञान हुआ था। वाइब्रॉनिक्स उसके जीवन का एक प्राकृतिक भाग है जो इस सेवा का आनंद लेने का एक माध्यम है।
अनुकरणीय उपचार: