साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

मनोरोग संबंधी विकार 11592...India


वर्ष 2017 में, एक 40 वर्षीय महिला चिकित्सक के पास पहुंची। वह बहुत परेशान थी, इसका कारण था अन्जान भय, सदैव उदासी और बिना कारण के रोनाI मृत्यु के समाचार को सुनकर ही वह सिहर उठती थी। एंबुलेंस की आवाज सुनकर भी वह घबरा जाती थी। वह सिर के ऊपर की नसों में तनाव महसूस करती थी जिसके कारण उसे सिर दर्द हो जाता था। उसमें आत्मविश्वास की बहुत कमी थी। उसको यह समस्या 2006 में शुरू हुई थी और उसका कोई कारण नहीं था। जब लक्षण तीव्र हो गए तो वह कमजोरी महसूस करने लगी फिर भी वह अपने दैनिक कार्य किसी प्रकार करती रही थी।

अगस्त 2006 में एक न्यूरो सर्जन ने उसके सिर का सीटी स्कैन करने के लिए कहा था परंतु इससे कोई असामान्यता नहीं मिली। सिर दर्द और कमजोरी के लिए औषधियां लिख दी गई जिसे उसने 2 वर्ष तक लिया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि जो अस्थाई लाभ हुआ था वह भी इन औषधियों के दुष्प्रभाव के कारण समाप्त हो गया था। जुलाई 2008 में, उसको पेट के दाएं और दर्द महसूस होने लगा था। गैस और डकार की समस्याएं शाम को और रात्रि को होने लगी थी। इसके अतिरिक्त उसको दाएं कान में घंटी की आवाज भी आने लगी थी, उनसे एक विशिष्ट प्रकार की गूंज भी हफ्ते में तीन चार बार सुनाई देने लगी थीI उसने दवाओं के होने वाले दुष्प्रभावों के कारण, ENT विशेषज्ञ से मिलने के लिए मना कर दिया था। इसकी बजाय उसने होम्योपैथिक उपचार, मानसिक समस्याओं एवं कानों में गूँज की समस्या के लिये, लेना शुरू कर दिया था। इस उपचार से भी कोई लाभ ना होने के कारण 2 माह बाद उपचार बंद कर दिया गया। अक्टूबर 2008 में उसके चिकित्सक ने अवसाद के रूप में स्थिति का निदान किया और उसको प्लेसिडा देना शुरू किया। इस औषधि को वह जुलाई 2014 तक लेती रही जब तक कि भारत सरकार ने उस पर पाबंदी नहीं लगा दी थी।इस औषधि के सेवन से वह दिन भर सोते रहने की इच्छा करती थी। वह अपने कानों की समस्या को किसी प्रकार सहन करती रही थी।

प्लेसिडा को बंद कर देने के बाद उसकी मानसिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई और वर्ष 2014 में उसे फिर से मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास जाना पड़ा। उसने उन्हें MDD-XR 100 mg OD अवसाद के लिए और Happi-D  गोली गैस की समस्या के लिए दी। एक भी बार भूल से औषधि छूट जाने पर उसकी स्थिति बहुत खराब हो जाती थी। इन औषधियों का सेवन करने के 2 वर्ष बाद, उसे हवा में लात चलाने की आदत पड़ गई। डॉक्टर इसके लिए उसे कोई अन्य औषधि देने में असमर्थ था बल्कि औषधियां बंद नहीं करने की चेतावनी भी दे दी थी क्योंकि दवाओं को बंद करने के बाद गंभीर परिणाम होने की संभावना थी। अत: रोगी के पति ने चिकित्सक (उसका मित्र) से संपर्क किया जिसने उन्हें निम्न औषधि दी:
#1. CC3.7 Circulation + CC4.10 Indigestion + CC5.3 Meniere’s disease + CC12.1 Adult tonic + CC15.2 Psychiatric disorders...TDS 

एक माह बाद उसको सभी लक्षणों में 50% तक का लाभ दृष्टिगोचर हुआ - डर, उदासी, बिना बात के चिल्लाना, सिरदर्द, पावों की बेचैनी, कानों में झनझनाहट और गैस। एक और माह बाद उसकी गैस और कान की समस्याएं समाप्त हो गई थी जबकि दूसरे लक्षणों में धीरे-धीरे सुधार हुआ। अगले 10 माह में, नवंबर 2018 के अंत तक वह पूर्णतया स्वस्थ हो गई थी। वह अब कमजोरी महसूस नहीं कर रही थी और उसमें आत्मविश्वास भी जागृत हो गया था। अतः उसकी डॉक्टर ने गोली Happi-D को बन्द कर दिया तथा औषधि MDD-XR से 50 mg की मात्रा कर दी थी। 2 सप्ताह बाद, 10 जनवरी 2019 को, इसे 25mg कर के अंत में बंद कर दिया था। 16 जनवरी 2019 को पुनः सिर दर्द और लात चलाने की समस्याएं (लगभग 30%) शुरू हो गई। अतः वरिष्ठ चिकित्सक 11585...भारत ने औषधि #1 को को निम्न औषधि में बदल दिया:

शांत करने के लिए:

#2. NM6 Calming + NM25 Shock + NM95 Rescue Plus...TDS

सिरदर्द के लिए:

#3. NM44 Trigeminal Neuralgia + NM85 Headache-BP...TDS

2 सप्ताह में ही उसका डर समाप्त हो गया था और लात मारने की आदत में 50% सुधार हो गया था। फरवरी के अंत में, औषधियों के सेवन करते रहने से 1 माह में ही उसकी सारी समस्याएं ठीक हो गई थी। औषधि #3 की खुराक को OD कर दिया गयाI चूंकि वह कोई भी एलोपैथिक औषधि का सेवन नहीं कर रही थी अतः औषधि #2 की खुराक को भी, मई के अंत में केवल तीन महीने बाद ही, OD कर दिया गयाI औषधि #3 की खुराक को, जून के अन्त तक OW कर दिया गया और अगस्त 2019 के अन्त तक इसका सेवन बंद कर दिया गयाI फिर भी रोगी औषधि #2 का OD में सेवन कर रही है। जून 2020 तक उसे कोई भी लक्षण दुबारा नहीं हुए हैं।

यदि 108CC बॉक्स का उपयोग कर रहे हैं, तो # 2 के लिए दें: CC15.1 Mental & Emotional tonic; #3: CC11.3 Headaches + CC11.4 Migraines