साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

अनिद्रा 00814...Croatia


चिकित्सक से पहचान वाली एक 65-वर्षीय महिला जो पिछले 1 वर्ष से अनिद्रा रोग से पीड़ित थी ने चिकित्सक से संपर्क किया। वह रात्रि को 2 घंटे से अधिक नहीं सो पाती थी। इस वजह से बहुत तनाव में रहती थी, वह परेशान, बेचैन और चिंतित रहती थी जो कि उसके अनुरूप नहीं था क्योंकि उसकी बहुत स्वस्थ जीवन शैली थी; उसने जीवित ना रहने का मन बना लिया था। उन्हें 10 सितंबर 2019 को निम्न औषधि दी गई:

#1. CC15.1 Mental & Emotional tonic…TDS
#2. CC15.6 Sleep disorders…
सोने से आधा घंटा पूर्वI

#2 की 3 खुराक 10 मिनट के अंतर पर लेने से उस रात वह 8 घंटे तक सोई। दूसरी रात को वह बिल्कुल भी नहीं सो सकीI तीसरी रात, वह टीवी देखते हुए सोफे पर ही सो गई थी बिना औषधि के सेवन के। केवल 2 दिनों तक औषधि का सेवन करने के बाद उसको प्रतिदिन समय पर नींद आने लगी थी और वह सामान्य हो गई थी। 2 सप्ताह बाद जब वह मिलने आई तो पहले की अपेक्षा ठीक लग रही थी। तनाव के कारण को वह बता सकती थी परंतु उसने उसे नहीं बताया। चिकित्सक ने अनुमान लगाया कि वह 60% तक स्वस्थ हो गई थी मानसिक तौर पर। औषधि #2 का 2 दिन बाद ही सेवन बंद कर दिया था। लेकिन वह प्रतिदिन ठीक प्रकार से सो रही थी। उसको औषधि #1 को नियमित रूप से लेते रहने के लिए कहा गया तथा औषधि #2 को भी शुरू करने के लिए कहा गया। एक माह बाद उसकी मानसिक स्थिति में 80% तक सुधार हो गया था अतः #1औषधि की खुराक को BD कर दिया गया। दुबारा जब वह 19 दिसंबर 2019 को मिले तो वह शत-प्रतिशत सामान्य नजर आ रही थी और अपने तनाव के बारे में बात करने की इच्छुक थी (परिवार से संबंधित) अतः #1 की खुराक को OD कर दिया गया। उसमें जीने के प्रति इच्छा जागृत हो गई थी और उसकी अन्य इच्छाएं भी जागृत होने लगी थी। यहां तक कि 65 वर्ष की आयु में भी उसमें अपनी नई फार्मेसी खोली। दोनों औषधियों को 1 मार्च 2020 तक बंद कर दिया गया। जुलाई 2020 तक वह बिल्कुल स्वस्थ थी।