साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

प्रश्नोत्तर

Vol 11 अंक 6
नवम्बर /दिसम्बर 2020


प्र.1. क्या इम्यूनिटी बूस्टर उस रोगी को दिया जा सकता है जो ऑटोइम्यून रोग जैसे कि रूमेटाइड अर्थराइटिस या सोरायसिस से पीड़ित है? ऐसे रोगों में रोगी इम्यूनिटी कम करने की औषधियों का सेवन भी कर सकता है?

उ.  हाँ, रोगी सुरक्षित रूप से इम्यूनिटी बूस्टर का सेवन कर सकता है। इस दवा में वायरस जिन अंगों पर प्रभाव डालता है उसी के अनुसार काम्बोज को मिलाया गया है। यह बूस्टर उन अंगों को शक्ति प्रदान करता है जो वायरस से प्रभावित होते हैं। हां यह ईथर स्तर पर इम्यूनिटी को बढ़ाता है जो कोविड और कीटाणु आदि वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए इम्यूनिटी बूस्टर इम्यूनोसपरेसिव उपचार में भौतिक स्तर पर कोई अवरोध पैदा नहीं करता है। कुछ चिकित्सकों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसमें गठिया से प्रभावित लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर दिया गया लेकिन उसका कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ। 

____________________________________________________________________

प्र.2. क्या कोविड के लिए दिए गये इम्यूनिटी बूस्टर से पुल आउट हो सकता है?

उ. हाँ, सिद्धांत की दृष्टि से। क्योंकि कॉन्बो अन्य औषधियों के समान ही एक औषधि है। लेकिन पुल आउट की संभावना, तीव्र कोविड के साथ, बहुत कम होती हैI यदि इम्यूनिटी बूस्टर को बचाव की दृष्टि से दिया जाता है तो पुल आउट (अत्यधिक कम संभावना) सिर दर्द या थकान के रूप में सामने आ सकता है जो 2 दिन से अधिक नहीं रहता है। इम्यूनिटी बूस्टर को OD रूप में देते रहे।

____________________________________________________________________

प्र.3.  मेरे पास 108 सीसी बॉक्स 2 वर्षों से है। इसको रिचार्ज करने की आवश्यकता है। मेरे निकट कोई भी चिकित्सक नहीं है। मैं क्या करूं?

उ. वाइब्रेशन को दो और वर्षों तक सक्रिय रखा जा सकता है। प्रत्येक बोतल को अपने दाएं हाथ में पकड़े और उसको बाई हथेली पर 9 बार, प्रार्थना करते हुए, ठकठकायें, जो वाइब्रेशन अक्रिय हो गए हैं वे फिर से, 6 माह के लिए, सक्रिय हो जाएंगे। इस तरीके को 4 बार रिपीट किया जा सकता है। अपने बॉक्स को रेडिएशन से दूर रख कर उसकी सुरक्षा करें और यह भी सुनिश्चित करें कि बोतल सूख  ना जाए। हर 3 माह में प्रत्येक बोतल की जांच करें। औषधि कम होने पर उसको फिर से भर दे। 

_____________________________________________________________________

प्र.4. जो लोग भारत जाते हैं मैं उन्हीं के द्वारा अल्कोहल की बोतल मंगवाता हूं। कुछ बॉटल सूखने लगी है और कोई भी व्यक्ति भारत जाने वाला नहीं है, मैं क्या करूं?

. हम एथिल अल्कोहल >96%  प्रतिशत शुद्धता का उपयोग करते हैं। कुछ देशों में ग्रेन अल्कोहल शुद्ध अवस्था का मिल जाता है। यदि यह भी संभव नहीं हो तो आप साफ शराब का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि जिन, वोडका (45% एल्कोहल) अस्थाई रूप से। कम शुद्धता वाले अल्कोहल के साथ परेशानी यह है कि जब उसे गोलियों में डाला जाता है आसानी से वाष्पित नहीं हो पाती हैं विशेषकर जब हम एक ही बोतल में कई काम्बोज मिलाते हैं तो गोलियां पिलपिली हो जाती हैं। इस समस्या से बचने के लिए एक खाली शीशी में प्रत्येक काम्बो की एक-एक बूंद डालें फिर इस मिश्रण में से एक बूंद गोलियों में डालकर रेमेडी तैयार करें। इसी प्रकार का प्रश्न समाचार पत्र सितंबर/ अक्टूबर 2014, वॉल्यूम 5,#5.1, में पूछा गया थाI

चेतावनी! उपचार बनाने के लिए हमें अल्‍ट्रा अल्‍कोहल, या मिथाइल अल्कोहल का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिसे आमतौर पर रबिंग अल्कोहल के रूप में जाना जाता है, क्योंकि दोनों आंतरिक रूप से लिए जाने पर जहरीले होते हैं। केवल एथिल अल्कोहल का उपयोग करें, जिसे इथेनॉल भी कहा जाता है।

______________________________________________________________________

प्र.5. क्या मैं पोटेनटाईज़ करने से पूर्व पिसी हुई औषधियों के मिश्रण या कोई एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों में  एथिल अल्कोहल के स्थान पर जल का उपयोग कर सकता हूँ?  

उ. हाँ, तुम जल का उपयोग कर सकते हो परंतु यह शुद्ध होना चाहिए, बॉटल का या उबालकर ठंडा किया हुआ जल। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस पदार्थ को पोटेनटाईज़ करना है वह बर्तन के तले को छू रहा हो और या जल/ अल्कोहल में कुछ हद तक घुल जाए। अगर यह घुलता नहीं है केवल ऊपरी सतह पर तैरता रहता है तब पदार्थ को उसी रूप में लो।

_____________________________________________________________________

प्र.6. मेरे रोगी को विक्स को सूंघने या शरीर पर मलते रहने की आदत है। क्या यह ऐसा करता रह सकता है जब वह वाइब्रॉनिक्स औषधि का सेवन कर रहा हो?

उ. विक्स वेपरब का उपयोग अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों पर करती हैं उनको सर्दी खांसी से बचाने के लिए, इसमें कपूर होता है इसके अतिरिक्त इसमें मेंथाल और यूकेलिप्टस का तेल भी होता है। इस प्रकार की तीव्र गंध युक्त पदार्थ बहुत से वाईब्रेशन्स को प्रभावित कर सकते हैं। अच्छा यही है कि विक्स वेपरब और ऐसी अन्य बाम (जैसे कि अमृतांजन तथा अन्य नामों से अन्य देशों में) का वाइब्रॉनिक्स औषधि लेते समय प्रयोग ना करें। यदि रोगी फिर भी इनका उपयोग करना चाहता है तो 1 घंटे का अंतराल रखे।

______________________________________________________________________

प्र.7. वाइब्रेशन कितने समय तक नारियल तेल, पेट्रोलियम जेली, ऑलिव ऑयल, विभूति या कार्न पाउडर में रह सकते हैं?

उ. शुगर पिल्स की भांति ही इनमे वाइब्रेशन 6 माह तक रह सकते हैं बशर्ते की रेमेडी को सावधानी से रेडिएशन से बचा के रखा गया हो।