चिकित्सक की रुपरेखा 03522...मॉरीशस
चिकित्सक03522……मारीशॅस विमानन सुरक्षा, मारीशॅस में 16 वर्षों से पेशा करते हैं। वह बचपन से ही स्वामी से जुड़े हुये है और साई संगठन की अनेकों कार्यों में भाग लेते रहे हैं। वाइब्रोनिक उपचार और उसके प्रभाव का अनुभव उन्हें डा॰ जीत अग्रवाल और श्रीमती हेम अग्रवाल का विडियो देखने से हुआ। विडियो देखने से वह इस विद्या से उपचार करने को लिये इतना प्रेरित हो गये कि उन्होंने तुरंत ही वाइब्रो वेबसाइट पर प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर दिया। उन्होंने ई-कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा मार्च 2015 में AVP और जून 2016 में VP बन गये।
उनके अनुसार इस विद्या से उपचार करने के लिये चिकित्सक बनना एक दैवीय उपहार है। एक लम्बे समय से उनकी इच्छा थी कि वे जरूरत मंदों और संकटग्रस्त लोगों की, साई परिवार का सदस्य होने के नाते, मदद कर सकें। वह यह अनुभव करते हैं कि रोगियों की निस्वार्थ भाव व प्रेममयी सेवा करना एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। चिकित्सक होने के नाते मुझमें विश्वास जताते हुये, आश्चर्य चकित करने वाला 108CC बॉक्स मुझे दिया गया। उनका वाईब्रोनिक्स की तीव्रता की क्षमता के प्रति विश्वास और भी अधिक गहरा गया जब उन्होंने एक 37 वर्षीय पुरूष का उपचार किया। वह डायरिया से ग्रस्त था जो उसे गले की बीमारी के लिये ऐन्टीबाइटिक उपचार लेने से हो गया था। उस को वाइब्रोनिक्स उपचार द्वारा 24 घंटे के अंदर ही पूर्ण आराम मिल गया था।
उनका मानना है कि अधिकतर रोगी अपने रोग से जल्दी और स्थायी उपचार की कामना रखते हैं लेकिन उनका अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने की ओर ध्यान ही नहीं जाता है। वे अपने अस्वास्थ्य कर आदतों और दिनचर्या को बदलना ही नहीं चाहते हैं जो कि उनके रोग का मुख्य कारण होता है। अतः यह एक चुनौती भरा कार्य है। चिकित्सक को हर संभव प्रयास से रोगी को समझाना आवश्यक है कि क्या उनके हित में है और क्या नहीं। उनमें विश्वास जागृत करना और नियमित रूप से दवा का निश्चित समानुसार सेवन करने के लिये प्रेरित करना भी चिकित्सक का कार्य है।
वह यह मानते हैं कि सभी जीवों में एक ही दैवत्व है, यदि हमारा दृष्टिकोण इस प्रकार का हो जाता है तो हमारे व्यवहार में प्रेम की वृद्धि होती है, हमें सभी रोगियों में उसी दैवत्व का दर्शन होना चाहिये। रोगी की भावनाओं पर हमारे प्रेम का बहुत प्रभाव होता है जिससे ठीक होने की क्रिया तीव्र हो जाती है। चिकित्सक CC15.1 Mental & Emotional tonic को सभी रोगियों को देते हैं जो रोग निवारण के लिये आवश्यक है, इससे उपचार में तीव्रता आ जाती है।
रोगियों का उपचार करने के अलावा हमारे दल के सदस्य भी हैं, वह समाचार पत्रों का फ्रैंच भाषा में अनुवाद भी करते हैं चिकित्सक यह मानते हैं कि वाइब्रोसेवा ने उन्हें हर कार्य को दिल से करना सिखाया है और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने में मदद की है। उनके अनुसार, ’’अच्छा कार्य करने का पैमाना रोगियों की संख्या पर निर्भर नहीं होता है, वह इस बात पर निर्भर होता है कि आपने कितनी अच्छी तरह से सेवा की है।’’
सहभागिता के लियें केसः
·