चिकित्सक की रुपरेखा 10776 & 12051...India
वैलनेस सेंटर SSSIHMS व्हाइटफील्ड में वाईब्रिओनिक्स क्लिनिक
वेलनेस सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, व्हाइटफील्ड में कुछ चिकित्सकों का परिचय देते समय हमें प्रसन्नता हो रही है जो वाइब्रो सेवा के प्रति समर्पित है, अपनी सेवाएं उक्त केंद्र पर बारी-बारी से दे रहे हैं। वाईब्रिओनिक्स उक्त केंद्र का अभिन्न अंग बन गया है। इस केंद्र की स्थापना 23 फरवरी 2017 को हुई थी और वहां पांच समर्पित चिकित्सक बारी-बारी से सेवाएं दे रहे हैं। वह सप्ताह में वहां 3 दिन सेवाएं देते हैं। शुरू में वहां रोगियों की संख्या कम थी परंतु मुहँ ज़बानी एक दुसरे को बताने से वहां रोगियों की संख्या अब बहुत अधिक हो गई है। हॉस्पिटल के चिकित्सक भी कई रोगियों को उक्त केंद्र पर चिकित्सा करने की अनुशंसा करते रहते हैं। इससे लोग वैकल्पिक चिकित्सा की ओर अग्रसर हो रहें हैंI.
चिकित्सक10776 2009 में बेंगलुरु में पहली कार्यशाला आयोजित करने के बाद से कर्नाटक के समन्वयक रहे हैंI उन्होंने कर्नाटक में कई प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कार्यशालाओं के आयोजन में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया तथा वेलनेस सेंटर में वाइब्रोनिक्स क्लिनिक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चिकित्सक 12051 का परिचय पहले वॉल्यूम 9 अंक 2 मार्च-अप्रैल 2018 में दिया जा चुका है। उनका कार्यक्षेत्र पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गया है इसीलिए इनका परिचय फिर से दिया जा रहा है। वह कर्नाटक में सभी वर्चुअल कार्यशालाओं का संचालन कर रही हैं। यह कार्य वह महामारी के शुरू होने से मार्च 2020 से कर रही हैं। वाईब्रिओनिक्स क्लीनिक की सभी गतिविधियों की प्रभारी है। नीचे दिए गए परिचयों का उन्होंने ही संकलन किया है।