साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

जोड़ो का दर्द -चिकनगुनिया के बाद 11622...India


12 मार्च 2020 को एक 32-वर्षीय महिला चिकित्सक के पास उपचार हेतु पहुंची, वह जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, सिर दर्द और अत्यधिक थकान से पीड़ित थी। उसे 4 वर्ष पहले चिकनगुनिया हुआ था जिससे उसको जोड़ों में सूजन, दर्द, बुखार और सिर दर्द भी था। उसने एलोपैथिक उपचार करवाया था। 1 वर्ष बाद उसको टाइफाइड हो गया था तथा तेज बुखार भी था। इसका उपचार भी अस्पताल में हुआ था। उसके बाद से ही उसको हर माह यह लक्षण प्रकट हो जाते थे और उसे एलोपैथिक उपचार लेना पड़ता था। कुछ समय के लिए उसे आराम मिल जाता था लेकिन समस्या समाप्त नहीं हुई थी। अतः इस बार उसने वाईब्रिओनिक्स उपचार लेने का मानस बनाया। शिक्षक ने यह भी अनुमान लगाया कि वह अवसाद की स्थिति में थी और उसमें आत्मविश्वास की भी कमी थी। चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:

CC9.2 Infections acute + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC20.2 SMJ pain…TDS

2 सप्ताह बाद, रोगी को 80% लाभ हो गया था, वह प्रसन्न नजर आ रही थी। 2 अप्रैल को उसने सूचना दी कि वे पूर्णतया स्वस्थ हो गई है। खुराक को BD कर दिया गया,1 सप्ताह के लिए तदुपरांत उसको OD कर दिया गया। 16 अप्रैल 2020 तक वह युवती अपने सभी कार्य करने लगी थीI अतः उसने  औषधि का सेवन बंद कर दिया।

जुलाई 2020 तक उसे कोई भी लक्षण दुबारा नहीं हुए। वह प्रसन्न है और उसका जीवन स्तर भी उच्च हो गया है।