साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

गर्भावस्था में कोविड-19 03572...Gabon


एक 33-वर्षीय महिला जो 4 माह की गर्भवती थी, चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंची। वह युवती एक दम पीली पड़ गई थी और बहुत थकी हुई नजर आ रही थी। उसको कोविड-19 के लक्षण थे - कम श्वास लेना और थकान। वह 10 मीटर भी चल नहीं पाती थी। ठीक से सांस लेने के लिए उसे रुकना पड़ता था I इसके 1 दिन पहले उसकी मां भी कोविड-19 संक्रमित निकली थी। वह हॉस्पिटल में भर्ती थी। इस कारण वह भयभीत थी क्योंकि वह अपनी मां के साथ रहती थी और उन्हीं के कमरे में सोती थी। वह भी हॉस्पिटल गई थी लेकिन सुविधाओं के अभाव में उसे वापस घर भेज दिया गया था। अतः वह अत्यंत निराश थी।

24 मई 2020 को चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:
 #1. CC4.1 Digestion tonic + CC4.8 Gastroenteritis + CC9.4 Children’s diseases + CC10.1 Emergencies + CC13.1 Kidney & Bladder tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC19.3 Chest infections chronic + CC19.6 Cough chronic + CC19.7 Throat chronic… हर घंटे में एक खुराक, 6 घंटे तक उसके बाद 6TD फिर TDS तबीयत ठीक होने पर। जैसे कि यह विदित है कि गर्भ में बच्चे पर वायरस का असर होता है चिकित्सक ने एक कॉम्बो बच्चे की सुरक्षा के लिए भी दियाI
#2. CC3.1 Heart tonic + CC8.2 Pregnancy tonic + CC8.9 Morning sickness + CC12.1 Adult tonic…TDS 

2 दिन बाद 26 मई को, रोगी ने बताया कि अब उसे थकान महसूस नहीं होती है और श्वास की शार्टनैस भी ठीक हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से उसको औषधि #1 जून के अंत तक लेने को कहा गया और जब तक यह महामारी समाप्त ना हो जाए औषधि को OD के रूप में लेते रहना है। औषधि #2 को प्रसव होने तक लेना है।