साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

सोरायसिस 11580...India


एक 61-वर्षीय महिला के हाथों और पैरों पर काले धब्बे थे वे इस प्रकार नज़र आते थे मानो वे बिना भरे घाव हों जिनमें खुजली भी होती थी। यह रोग उसे गत तीन वर्ष से था। इसका निदान सोरायसिस के रूप में किया गया था। उसने एक वर्ष तक ऐलोपैथिक उपचार लिया था परन्तु कोई लाभ नहीं होने से उसे बन्द कर दिया था। उसने अन्य किसी भी प्रकार का उपचार लेने का प्रयास नहीं किया था।

9 अक्टूबर 2016 को चिकित्सक ने निम्न औषधि दीः
#1. CC4.2 Liver & Gallbladder tonic + CC12.4 Autoimmune diseases + CC21.10 Psoriasis + CC21.11 Wounds & Abrasions…TDS 

रोगी ने पूर्ण विश्वास के साथ औषधि का सेवन किया। उसे आश्चर्य हुआ कि एक माह में ही जलन और धब्बों में 50% तक की कमी हो गई है। अगले दो माह में धब्बे पूर्णतया मिट गये थे और जलन भी समाप्त हो गई थी। यद्यपि वह ठीक हो गई थी परन्तु वह खुराक को कम करने या बन्द करने के लिये सहमत नहीं थी अतः अगले 8 माह तक औषधि को TDS के रूप में लेती रही। इसके पश्चात् 9 माह के लिये खुराक को BD कर दिया गया तदुपरान्त 6 माह के लिये OD कर दिया गया। दिसम्बर 2018 में खुराक को OW किया गया। खुराक को कम करने पर भी कभी भी रोग दुबारा नहीं उभरा और वह अब बिल्कुल स्वस्थ्य महसूस करती है।

औषधि #1 अभी  OW रूप में चल रही है। 25 अप्रैल 2019 को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये एक वर्ष तक निम्न औषधि का सेवन करते रहने के लिये कहा गया : #2. CC17.2 Cleansing…TDS एक माह तक तत्पश्चात् #3. CC12.1 Adult tonic…TDS एक माह तक।