लूपस 03571...थाईलैंड
चिकित्सक का एक साथी जो 26 वर्ष की थी, इस रोग से पीड़ित हो गई। उसके मुँह और बाँहों पर चकत्ते हो गये थे, कान के भीतरी भाग में ललाई थी, यह घटना जून 2018 की है। उसके न केवल मुँह पर सूजन थी बल्कि मुँह पर चकत्ते बड़े थे लगभग 4cm के। रोगी ने फोटो देने से मना कर दिया। उसको ऐलर्जी विरोधी औषधि सिट्रेजीन दी जा रही थी। जिसे वह दिन में दो बार लेती थी। उसके चर्म रोग विशेषज्ञ ने उसे कोई अन्य औषधि का सेवन न करने की हिदायत दी थी। जब वाइब्रो चिकित्सक ने उसे औषधि दी तो उस रोगी ने उक्त आधार पर औषधि का सेवन करने से मना कर दिया। 2 दिन पूर्व त्वचा की बायोप्सी की गई थी जिसकी रिपोर्ट आनी थी। जब चिकित्सक ने रोगी को यह बतलाया कि इस दवा के कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं तो वह बाह्य उपयोग के लिये सहमत हो गई।
अतः 25 अगस्त 2018 को चिकित्सक ने उसे निम्न उपचार दिया :
CC8.1 Female tonic + CC21.2 Skin infections + CC21.3 Skin allergies + CC21.7 Fungus…TDS अति शुद्ध नारियल के तेल में, बाह्य उपयोग के लिये ।
3 दिन पश्चात् चिकित्सक ने महसूस किया कि बाँहों और चेहरे के चकत्ते कम हो रहे हैं। कानों के अन्दर की लालिमा .समाप्त हो गई थी। पन्द्रह दिनों के उपचार से चेहरे की सूजन, चकत्ते आदि समाप्त हो गये थे। अगले दो सप्ताह के बाद, रोगी ने सिट्रेजीन का सेवन बन्द कर दिया लेकिन वाइब्रो उपचार को वह 20 अक्टूबर 2018 तक लेती रही। स्वस्थ हो जाने के कारण उसने उपचार बन्द कर दिया। रोगी के अन्य स्थान पर चले जाने के कारण चिकित्सक से उसका संपर्क नहीं हुआ परन्तु उसने यह सूचना भेज दी थी कि बायोप्सी की रिपोर्ट आगई है तथा उसे लूपसरोग हो गया था परन्तु अभी वह ठीक है। 30 अप्रैल 2019 तक उपचार को 6 माह हो गये थे परन्तु रोगी को शिकायत दुबारा नहीं हुई।