ल्यूकोरिया 10596...भारत
एक 38-वर्षीय महिला 6 वर्षों से बदबूदार सफेद पानी के स्त्राव के कारण बहुत परेशान थी। इस कारण से वह बहुत कमजोर हो गई थी और अपने दैनिक कार्यों को पूर्ण करने में असमर्थ हो गई थी तथा अवसाद में घिरती जा रही थी। उपचार का खर्च वहन करने में असमर्थ थी अतः कोई उपचार नहीं ले रही थी। 17 नवम्बर 2017 को उसको निम्न उपचार दिया गया :
CC3.7 Circulation + CC8.1 Female tonic + CC8.5 Vagina & Cervix + CC12.1 Adult tonic + CC15.1 Mental & Emotional tonic + CC21.3 Skin allergies…TDS
5 दिनों में ही स्त्राव तथा कमजोरी में 25% का लाभ हो गया। एक माह के उपचार से स्त्राव व बदबू समाप्त हो गये। वह अब न तो कमजोरी महसूस करती थी और नहीं अवसाद से ग्रस्त थी। 17 दिसम्बर 2017 को, खुराक को BD कर दिया गया। दो माह बाद खुराक को OD कर दिया गया। रोगी अभी भी उपचार OD में ले रही है, वह नहीं चाहती है कि खुराक को और कम कर दिया जाये। अप्रैल 2019 तक उसे कोई समस्या नहीं हुई हैं।