साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

वात-व्याधि 11594...भारत


एक दस वर्षीय बालिका के पाँवों और हाथों की मांसपेशियों में 5 वर्षों से दर्द की शिकायत रहती थी। यह समस्या दोपहर तथा रात्रि के समय होती थी। सप्ताह में 3 बार तक हो जाया करती थी। खेलने के बाद यह समस्या अधिक बढ़ जाती थी। उसके पिता ने बतलाया कि दर्द इतना अधिक हो जाता है कि मध्य रात्रि में जाग जाती है। उन्होंने बहुत से डाक्टर्स से संपर्क किया परन्तु सभी ने दर्द निवारक दवा लेने की सलाह दी, इनसे केवल अस्थायी आराम ही मिलता था। अन्तिम दो दिनों में दर्द असहनीय हो जाता था। एक बार स्कूल से फोन आया कि उसकी पुत्री को बहुत दर्द हो रहा है और वह स्कूल में दर्द के कारण चिल्ला रही है। उसके अभिभावक बहुत ही चिन्तित हो गये थे। चिकित्सक ने जब बच्ची को देखा तो पाया कि वह बहुत कमजोर थी तथा उसे भूख भी कम लगती थी। वाइब्रो उपचार के दौरान वह कोई अन्य उपचार नहीं ले रही थी।

9 मार्च 2018 को उसको निम्न काम्बो दिये गये:

#1. CC4.1 Digestion tonic + CC12.2 Child tonic + CC15.1 Mental and Emotional tonic + CC17.3 Brain and Memory tonic + CC20.2 SMJ pain + CC20.4 Muscles and Supportive tissue…एक खुराक हर दस मिनट के बाद, 2 घंटों तक उसके पश्चात् 6TD.

दस दिनों के बाद, उसे 90% आराम मिल गया था। उसके अभिवावकों ने दवा को प्रतिदिन 6TD के रूप में लेते रहने के लिये आग्रह किया। एक सप्ताह बाद 26 मार्च 2018 तक दर्द बिलकुल समाप्त हो गया था। उसके स्कूल से भी कोई शिकायत नहीं आई थी। एक माह के बाद दर्द नहीं होने के कारण खुराक को कम करके TDS कर दिया गया। तीन माह के बाद 1 अगस्त को अभिवावको ने उपचार को बन्द करने का मानस बना लिया। 7 सितम्बर 2018 तक वह बच्ची पूर्ण स्वस्थ्य थी। इस बात से उसके अभिवावक बहुत प्रसन्न थे। उसकी माँ लिपोमा और जोड़ो के दर्द के लिये वाइब्रो उपचार ले रही है।