गुहेरी 11583...India
28 नवम्बर 2016 को एक 40 वर्षीय महिला ने जैसे ही अपनी दायीं आखँ पर गुहेरी होने के लक्षण, अचानक खुजली, जलन, पानी आना और आखँ में ललाई, ज्ञात हुये उसने उपचार हेतु चिकित्सक से सम्पर्क किया। यह समस्या 10 वर्ष पहले शुरु हुई थी और 6 माह पश्चात् फिर से उभर जाती थी। हर बार, ऐलौपैथिक चिकित्सक ऐन्टीबायोटिक्स दे देते थे और समस्या दो सप्ताह में ठीक हो जाती थी।
उसको निम्न औषधि दी गईः
CC7.3 Eye infections…एक खुराक 10 मिनिट के अन्तराल से 2 घंटे तक, उसके उपरान्त 6TD
पहले दिन के उपचार के पश्चात् रोग के लक्षणों में 40% तक का सुधार हो गया था। उसके 2 दिन के पश्चात् सुधार 80% हो गया था अतः खुराक को TDS कर दिया गया। कुल 5 दिनो के उपचार से रोगी रोग से पूर्णतया मुक्त हो गई थी। अतः उपचार को बन्द कर दिया गया। यह ध्यान देने योग्य बात है कि इस उपचार के दौरान रोगी ने किसी अन्य प्रकार का उपचार नहीं लिया था। ऐलोपैथिक उपचार से रोगी को ठीक होने में औसतन 10-14 दिन का समय लगता था अपने परिवार वालों के उपचार के लिय चिकित्सक के यहाँ जाने पर उसने बताया है, गुहेरी दुबारा नही हुई!
सम्पादकीय टिप्पणी: इस केस में यद्यपि रोगी को पूर्ण आराम मिल गया था फिर भी उपचार को एकदम बन्द नही कर देना चाहिये। इस प्रकार की जीर्ण समस्याओं में उपचार को धीरे धीरे खुराक को कम करते हुये बन्द करना चाहिये।